Flat Preloader Icon

इंदौर में वायु प्रदूषण फैलाने वाली 10 दाल मिलें बंद कराई जाएंगी

इंदौर (मध्यप्रदेश), 18 जुलाई (भाषा) देश के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर के रिहायशाी इलाके में वायु प्रदूषण फैलाने वाली 10 दाल मिलों को प्रशासन बंद कराएगा। इस बारे में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निर्देश दिए हैं।

Advertisement

इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नवलखा क्षेत्र की 10 दाल मिलों को वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 1981 के संबद्ध प्रावधानों के तहत बंद कराने के निर्देश जारी किए हैं।

null

उन्होंने कहा कि नागरिक आबादी वाले नवलखा इलाके में इन दाल मिलों के कारण वायु प्रदूषण फैल रहा है, जिसके बारे में क्षेत्रीय बाशिंदों की ओर से बार-बार शिकायत की जाती रही है।

अधिकारी ने बताया कि शहर की वायु गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशासन इन दाल मिलों के कारोबार लाइसेंस निरस्त करेगा और इन्हें बंद कराएगा।

उधर, ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने प्रशासन से अनुरोध किया कि शहर के बाहरी इलाके में जब तक नयी अनाज मंडी नहीं बन जाती, तब तक सभी 10 दाल मिलों को पुराने स्थान पर चलने की अनुमति दी जाए।

गौरतलब है कि ‘3 आर’ (रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल) के स्वच्छता मॉडल को कुशलता से अमली जामा पहनाने के कारण इंदौर, केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षणों में लगातार पांच सालों से पूरे देश में अव्वल है।

प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News