स्टेट जीएसटी की एंटी एवेजिंग विंग ने सुदामा स्टील, हार्डवेयर और पाइप्स में मारा छापा
जबलपुर, । शहर में लोहा, स्टील से लेकर हार्डवेयर और पाइप का व्यापार करने वालों कई व्यापारियों द्वारा जीएसटी चोरी की जा रही है। इन शिकायतों के आधार पर स्टेट जीएसटी की टीम ने रानीताल में सुदामा स्टील कारोबारी के यहां छापा मारा। जीएसटी की एंटी एवेजिंग टीम ने इस स्टील कारोबारी और हार्डवेयर मालिक के कारखाने के साथ घर और कार्यालय में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान जांच टीम ने मौके से अहम दस्तावेज जब्त किए।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक सुदामा द्वारा तीन एजेंसियां चलाई जा रही थीं, जिसमें सुदामा स्टील, जिसके मालिक राजेश राय, सुदामा हार्डवेयर स्टोर के मालिक सतीश राय और सुदामा पाइप्स मालिक राहुल राय के यहां छापेमारी की गइ। जांच टीम को मौके से ईवे बिल में गड़बड़ी मिली। वहीं जीएसटी रिटर्न में भी कम जानकारी भरी जा रही थी। टीम मौके से मिले बिल, कम्प्यूटर, हाइडिस्ट समेत सभी दस्तावेजों को खंगाल रही है। देर रात तक स्टाक के मिलान की कार्रवाई चलती रहीं। सूत्रों के मुताबिक संचालक द्वारा बिल और रिटर्न में हेरफेर कर लाखों रुपये की कर चोरी की गई है।
जीएसटी की टीम ने सिहोरा में गुरुदेव स्टील के मनीष कुमार दुबे के यहां भी छापेमारी की। टीम ने एकाउंटेंट और कारोबारी से पूछताछ भी की। टैक्स में हेर-फेर का पता लगाने भुगतान संबंधी जानकारी निकाली जा रही है। यह कार्रवाई आयुक्त वाणिज्यकर एलके जाटव मार्गदर्शन में एवं आरके ठाकुर डिविजनल कमिश्नर स्टेट टैक्स के नेतृत्व में कार्रवाई हुई।
यह भी पढ़ें
इसके बाद मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन के नाम संभागायुक्त कार्यालय प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पेंशनर्स की प्रमुख मांगें 17 प्रतिशत महंगाई राहत के आदेश संपूर्ण एरियर्स के साथ तुरंत जारी किए जाने, उच्च न्यायालय के निर्णय के परिपालन में 32 माह के एरियर्स का भुगतान यथाशीघ्र करने, सातवें वेतनमान के 27 माह के एरियर्स का भुगतान सहित अन्य मांगे शामिल रही। इस अवसर पर शेषमणि पांडेय, एमएल चौकसे, मोहन अग्रवाल, केएल.चंदेल, विजय चौकसे, एसके परोहा, गौरीशंकर पांडे, एसपी शुक्ला, एके शुक्ला, आरएस साहू, बीएसपी गौर, आरआर तिवारी, जीपी सराठे, डा. बीपीअवस्थी, डा एसपी सिंह, बीएम शर्मा, भगवान दास तिवारी मौजूद रहे।
Report प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज
# jabalpur crime
महंगाई राहत सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनरों ने नर्मदा में किया जलसत्याग्रह
जबलपुर। महंगाई राहत, एरियर का भुगतान सहित अन्य पांच सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर जिले के पेंशनरों ने पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के आव्हान पर नर्मदा नदी में दो घंटे तक जलसत्याग्रह किया। इसके पहले मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की। पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय महामंत्री एचपी उरमलिया ने बताया कि पेंशनरों ने लंबित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व घोषणानुसार ग्वारीघाट के उमाघाट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जलसत्याग्रह आंदोलन किया। जिसमें राज्य शासन, विद्युत मंडल,नगर निगम के पेंशनर्स शामिल रहे।