mp newsआज फोकस मेंजिला समाचार
satna news: प्रदेश के समस्त रेडियोग्राफर की मांगों को लेकर प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ

प्रदेश के समस्त रेडियोग्राफर की मांगों को लेकर प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ

satna news। आज सतना में 11 सूत्री मांग का ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सिविल सर्जन और कलेक्टर को सौंपा सतना जिले के समस्त रेडियोग्राफर जिसमें शिव नरेश गर्ग, प्रवीण द्विवेदी, श्री दीपक तिवारी ,कैलाश कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, ज्योति पासी ,ज्योत्सना पटेल ,राजेंद्र मरावी, अशोक कुशवाहा एवं रवि प्रकाश आर्य आदि लोगों ने ज्ञापन सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए दिया ।
आगे सरकार द्वारा अगर हमारी मांगे नहीं की गई तो आगे आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज