mp news

Jal Jeevan Mission: जून माह तक इंदौर जिले में हर घर तक पहुंच जाएगा जल, बनेगा प्रदेश का दूसरा जिला

Jal Jeevan Mission: इंदौर, । केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश का पहला जिला बुरहानपुर हैं, जहां शत-प्रतिशत नल जल के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है।

अब इंदौर में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 30 जून तक समय तय किया गया है। इस दौरान जिले के सभी घरों में नल से जल पहुंचाने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। जिले के सभी गांव में टंकी और नल लाइन डालने का काम अंतिम दौर में हैं। 300 से ज्यादा पंचायतों में कनेक्शन पूरे हो चुके हैं और घरों तक पानी पहुंच रहा हैं।

इंदौर एवं उज्जैन संभाग के अधीनस्थ जिलों में मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कियान्वित की जा रही पेयजल योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक गत दिवस इंदौर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल संजय कुमार अथवान, द्वारा की गई। बैठक में मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री तथा इन्दौर एवं उज्जैन संभाग के 15 जिलों में पदस्थ कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री व उपयंत्री उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, परिक्षेत्र इन्दौर व्हीएस सोलंकी, द्वारा परिक्षेत्राधीन चल रहे कार्यों की जानकारी दी की गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में परिक्षेत्राधीन किसी भी जिले में गंभीर पेयजल संकट की स्थिति निर्मित होने जैसी कोई स्थिति सामने नहीं आई है।

लक्ष्य की पूर्ति के लिए शुरू करे काम

प्रमुख अभियंता अंधवान ने निर्देशित किया कि सभी जिलों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में नलकूप खनन के लक्ष्य प्रदान कर दिए गए हैं। लक्ष्यों की पूर्ति के लिए पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्याग्रस्त बसाहटों में नलकूप खनन कर पेयजल प्रदाय सुनिश्चित किया जाए। जो नल जल योजनाएं पूर्व के स्रोत सूख जाने के कारण बंद हो गई है, उन्हें निर्धारित प्रक्रियानुसार नवीन स्रोत निर्माण कर पुनः चालू करवाने की कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र करें। हैडपंपों का संधारण कार्य निर्बाध रूप से जारी रखा जाए। ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी हैंडपंप तकनीकी कारणों से अधिक दिनों तक बंद न रहने पाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button