mp news

भारतीय किसान संघ एवं मनोहर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भोपाल से सीहोर जाने वाले मार्ग के बीच में कैचमेंट से मुक्ति की मांग

आज दिनांक 26 जून 2023 सोमवार को भारतीय किसान संघ एवं मनोहर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भोपाल से सीहोर जाने वाले मार्ग के बीच में कैचमेंट से मुक्ति की मांग को लेकर गांव गांव के किसानों द्वारा पदयात्रा की गई एवं जगह-जगह पर नारेबाजी और आंदोलन किए गए उसी श्रृंखला में लखापुर, ईटखेड़ी छाप, कजलास, कोड़िया, आदि गांवों में किसानों ने सैकड़ों की संख्या में पदयात्रा निकाली जो ग्राम कोडिया में समापन किया गया इस यात्रा में मुख्य रूप से मनोहर सिंह ठाकुर भारतीय किसान संघ के शिवराज सिंह ठाकुर लखन सिंह पटेल रमेश ठाकुर सिंह मेवाड़ा रमेश मेवाड़ा बद्री प्रसाद किशनलाल राजेश गौर गणेश राम आदि शामिल हुए ।


उल्लेखनीय है कि इस यात्रा में आसपास के 50 गांवों के किसान जिसमें प्रमुख रुप से कोलू खेड़ी बरखेड़ा सालम बकानिया खजूरी बैरागढ़ कला एवं अन्य गांव के किसान सम्मिलित थे सभी ने कैचमेंट को हटाने के लिए मांग की एवं केचमेंट को पूर्ववत रखने का शासन से आग्रह किया है तथा वृहद आंदोलन की चेतावनी दी। एवं सभी भाइयों से निवेदन किया है कि आंदोलन में सम्मिलित हो एवं 30 जून तक अपनी आपत्ति आवश्यक रूप से टीएनसीपी में दर्ज करा दें
मनोहर सिंह ठाकुर
9893089742

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button