Damoh News: आदिवासी इलाकों में भी अब नल से पहुंच रहा पानी, केंद्रीय मंत्री खुद पहाड़ी पर चढ़े, जानें फिर क्या हुआ?

आशीष कुमार जैन
दमोह. इंजीनियरिंग द्वारा देश-दुनिया में कई तरह के सराहनीय कार्य संपन्न किए जाते हैं. मध्य प्रदेश के दमोह जिले में जल जीवन मिशन के तहत ऐसा ही एक कार्य देखने को मिला है. इंजीनियरिंग के माध्यम से 2 किलोमीटर में किया जाने वाला कार्य 100 मीटर लाइन डालकर पूरा कर लिया गया. दरअसल, दमोह जिले में भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री के प्रयासों से जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया गया था. उस समय जिले में करीब 17% लोगों के घर पाइप लाइन से पानी पहुंच रहा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर तक पानी को पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाए जाने का संकल्प लिया. उसके तहत दमोह में किया गया कार्य अविस्मरणीय है. दमोह जिले के जंगली और आदिवासी क्षेत्रों में किया गया जल जीवन मिशन के तहत कार्य ना केवल लगातार प्रगति पर है, बल्कि पूरे प्रदेश में यह कार्य अनोखा भी है.
इंजीनियरिंग का किया गया भरपूर उपयोग
भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की मानें तो जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के द्वारा किया गया कार्य उदाहरण है जो केवल दमोह में देखने को मिलता है. यहां पर लोगों को पानी पहुंचाने के लिए इंजीनियरिंग का भरपूर उपयोग किया गया और जो पानी की पाइप लाइन 2 किलोमीटर बिछाई जानी थी, उसे केवल 100 मीटर बिछाकर कार्य पूरा कर दिया गया. ऐसे में न केवल पानी की स्पीड में फर्क आया, बल्कि आसानी के साथ ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में जंगलों के बीच भी पानी पहुंचाया जा रहा है.
कार्य का स्वयं के मोबाइल से बनाया वीडियो
केंद्रीय शक्ति मंत्री ने इस अनूठे कार्य के लिए न केवल स्वयं पहाड़ी पर चढ़कर जायजा लिया गया, बल्कि जल जीवन मिशन के अधिकारियों की सराहना भी की है. साथ ही प्रह्लाद सिंह पटेल ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में पानी को पाइप के माध्यम से पहुंचाए जाने का संकल्प भी शत-प्रतिशत पूरा हो सकेगा. इतना ही नहीं मंत्री जी ने स्वयं अपने मोबाइल से इस प्रगति का वीडियो कैमरे में कैद किया और इस काम में लगे लोगों को शुभकामनाएं दी.