mp news

Burhanpur Crime News: 10 करोड़ के गबन का मामला, लेखापाल ने दोस्त के खाते में डाले थे 26 लाख, खरीदी जमीन

Burhanpur Crime News: आदिम जाति कल्याण विभाग के गबन मामले में सातवां आरोपित गिरफ्तार, 15 लाख रुपये जब्त।

Burhanpur Crime News: बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आदिम जाति कल्याण विभाग में हुए दस करोड़ रुपये से ज्यादा के गबन मामले में पुलिस लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी कर रही है।

बुधवार को लालबाग थाना पुलिस ने इस मामले में संलिप्त रहे सातवें आरोपित 60 वर्षीय प्रकाश महाजन निवासी खकनार कला को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 15 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के लेखापाल नारायण पाटिल की प्रकाश से दोस्ती थी। जिसके चलते उसने नर्मदा झाबुआ बैंक के सरकारी खाते से नौ-नौ लाख की दो और 8.50 लाख का एक डिमांड ड्राफ्ट बनवा कर प्रकाश के बैंक खातों में 26.50 लाख रुपये डलवाए थे।

इसी पैसे से प्रकाश ने खकनार कला में दो एकड़ जमीन भी खरीदी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2014 में यह फर्जीवाड़ा किया गया था। पुलिस गिरफ्तार हुए आरोपितों के बैंक खातों से हुए लेनदेन की और जानकारी जुटा रही है।

सनावद के बाबा को भी दिए छह लाख

पुलिस की जांच में सामने आया है कि विभाग के लेखापाल रहे नारायण पाटिल ने सनावद के एक बाबा के खाते में भी छह लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं। पुलिस ने जांच के लिए एक टीम सनावद भेजी है। बताया गया है कि नारायण पाटिल ओर प्रकाश महाजन दोनों इस बाबा के भक्त हैं। यहीं से इनके बीच दोस्ती हुई और फिर सरकारी धन में सेंध लगाने का सिलसिला शुरू हो गया था।

फरार राजेश सावकारे पर पांच हजार का इनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने फरार चल रहे आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक संचालक राजेश सावकारे की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा तीन अन्य फरार आरोपितों की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी जारी है। पुलिस की टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक आरोपित पकड़ में नहीं आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button