mp news

Indore चार ठेकेदारों की 16.29 लाख की राशि राजसात,इन पर हुई कार्रवाई

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, जल मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने पर ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है. पीएचई विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे चार ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त किए गए और उनकी 16 लाख 29 हजार 637 रुपए की राजसात करने की कार्रवाई की गई. मालूम हो कि जल मिशन के तहत गांव-गांव में नलजल योजना संबंधी विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन यह कार्य शीघ्रता से पूरे नहीं हो पा रहे हैं.
बासोदा ब्लाक के ग्राम अमारी, हामदपुर में रेट्रोफिटिंग का कार्य, सिरोंज ब्लॉक में रतनियाखेड़ी, मोहनपुरकला, सिरसवास, हसनपुर, सगनयाई में रेट्रोफिटिंग का कार्य, विदिशा ब्लाक में ग्राम पहो व अंडियाखुर्द में रेट्रोफिटिंग का कार्य. ग्यारसपुर में ग्राम ऊहरकोटरा, मुंगवारा, बरवाई एवं महुआखेड़ा में और कुरवाई में मुख्यमंत्री नलजल योजना ग्राम दुधावरी के कार्य समयावधि में पूरे नहीं हो पाए.

●मेसर्स धीरेंद्र कुशवाह, ठेकेदार विदिशा-235488 रुपए—मेसर्स कात्यायनी कम्युनिकेशन ग्रुप भोपाल-4,31,047 रुपए
●मेसर्स कात्यायनी कम्युनिकेशन ग्रुप भोपाल-1,88,233 रुपए
●मेसर्स हीराकांत ओझा जिला भोजपुर-अराह बिहार-3,75,947 रुपए
●मेसर्स ड्रीम होम्स इंफ्राटेक विदिशा-3,98,922 रुपए
जिन ठेकेदारों की राशि राजसात की गई, उन कार्यों के दोबारा टैंडर करके कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं. जून के बाद भी जो कार्य समयावधि में पूरे नहीं होंगे, उन ठेकेदारों की राशि राजसात की जाएगी. इस तरह के आदेश पिछले दिनों हुई बैठक में कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं.
-एसके साल्वे, ईई पीएचई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button