mp news

कैचमेंट बढ़ाए जाने के खिलाफ उग्र आक्रोश


आज भारतीय किसान संघ एवं मनोहर सिंह ठाकुर एवं पदम जैन के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने टीएनसीपी में आपत्ति दर्ज की एवं केचमेंट को बढ़ाए जाने के विरोध में नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया 100 से अधिक गांवों को केचमेंट में डालने एवं *बैरागढ़ से लेकर खजूरी तक मुख्य मार्ग तालाब के दूसरी ओर एवं अन्य गांवों में केचमेंट बढ़ाए जाने पर सभी किसानों ने प्रदर्शन किया एवं मांग की कि कैचमेंट को कहीं पर भी बिल्कुल ना बढ़ाया जाए पूर्ववत केचमेंट रखा जाए* हमारी जमीनों पर विकास कार्य की परमिशन दी जाए जिससे कि व्यवस्थित रूप से विकास हो सके बैरागढ़ के आगे फंदा तक कॉलोनी कट चुकी हैं सभी रह वासियों की मांग है इस क्षेत्र को व्यवस्थित रूप से विकसित किया जाए एवं केचमेंट में डाल देने से वहां पर सभी गतिविधियां अवैध हो जाएंगी बैरागढ़ से कोलू खेड़ी तक नगर निगम सीमा है वार्ड नंबर 3 लगता है वहां पर FTL से बफर जोन 300 मीटर की जगह 50 मीटर रखा जाए जो कि शहरी क्षेत्र में रखा गया है कई किसानों की निजी भूमि को CZ0 में डालकर तालाब कर दिया गया है वह हटाया जाए तथा CZ 1 बढ़ाया गया है वह हटाया जाए किसान अपनी भूमि पर अपना मकान नहीं बना सकता यह सरासर अन्याय है क्षेत्र की को विकास से वंचित कर दिया गया है दुनिया में सब जगह जलाशयों के के आसपास व्यवस्थित निर्माण होता है ऐसी योजना लाई जाए जिससे भोपाल की खूबसूरती का विकास हो झील के आसपास लोग रह सके जिससे पर्यटन भी बढ़ेगा एवं स्वच्छ वातावरण में लोग रह सके इस मास्टर प्लान से 100 से अधिक गांवों के 1लाख से अधिक किसान के परिवार का भविष्य अंधकार में हो जाएगा सरकार को इस विषय में सोचना चाहिए तथा आज किसानों ने आपत्ती लगाने की समय अवधि एक माह और बढ़ाने की मांग की है एवं एक आवेदन संचालक गुप्ता जी को दिया है क्योंकि 90 पर्सेंट किसानों को पता नहीं है कि उनके गांव के गांव के कैचमेंट में चले गए हैं ना तो गांव के सरपंचों को जानकारी है नाही ग्राम पंचायतों पर कोई सूचना लगाई गई है अभी किसानों ने पंद्रह सौ के लगभग कैचमेंट के खिलाफ आपत्तियां जमा की हैं समय सीमा बढ़ने पर 10000 आपत्तियां लगाई जाएंगी मात्र चार पांच पर्यावरणविद जिनको विकास से कोई लेना-देना नहीं उनके आधार पर यह मास्टर प्लान बनाया गया है जो कि सरासर शहर के विकास में बाधक है बैरागढ़ से फंदा तक के आस-पास के गांव को विकास कार्यों से पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाना तथा दूसरे क्षेत्रों में आवासीय क्षेत्र बढ़ा दिया जाना इस क्षेत्र के साथ अन्याय होगा क्षेत्र को पर्यटन के हिसाब से विकसित किया जाएगा तो पूरे भोपाल शहर का नाम दुनिया में होगा और और पर्यटन भी बढ़ेगा यह आंदोलन कैचमेंट हटने तक निरंतर चलता रहेगा आज *खजूरी सड़क कोलू खेड़ी भैंसा खेड़ी फंदा कजलास जमुनिया मुगालिया छाप लखापुर जमुनिया बैरागढ़ कला ईटखेड़ी छाप फंदा* एवं अन्य जगह से सैकड़ों किसान तथा बैरागढ़ से फंदा तक के रहवासी एवं व्यवसायई टीएनसीपी पहुंचे जिनमें प्रमुख रूप से *तेजपाल जी पाटीदार उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ शिवराज सिंह ठाकुर सह मंत्री भारतीय किसान संघ ठाकुर प्रसाद जी पाटीदार गणेश राम जी मेवाड़ा दौलत सिंह पटेल भगवान सिंह जी मीणा नरसिंह मीणा बाबूलाल नागर जी नरेश मालवीय सरपंच शिव ठाकुर बरखेड़ा सालम* आदि किसान बंधु उपस्थित हुए
*मनोहर सिंह ठाकुर पूर्व जिला पंचायत सदस्य*
*98 930 89 742*
*पदम जैन*
*9993237333*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button