शाजापुर में मंत्री बृजेंद्रसिंह यादव बोले, मध्य प्रदेश में फिर से बन रही भाजपा की सरकार

शाजापुर। शाजापुर जिले के प्रभारी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री बृजेंद्रसिंह यादव रविवार को शाजापुर जिले के अल्प प्रवास पर पहुंचे। मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के पास है तो कुछ नहीं। सरकार द्वारा नई नई घोषणा की जा रही हैं। नई योजना चलाई जा रही हैं, इस पर कांग्रेसियों को भारी मिर्ची लग रही है। वह अपने आप में सपने देख रहे हैं, हालांकि वो गलत हैं। मेरे ख्याल से वह नींद से जागे नही हैं, वह सोते-सोते सपने देख रहे हैं कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बन रही है। यह उनका ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा।
जब हमारी सरकार कोई भी नई योजना लाती है, जैसे लाड़ली बहना योजना, कितनी बड़ी योजना है। देश के अंदर एक पहला प्रदेश है मध्य प्रदेश जहां ऐसी योजना है जिसमें नगद पैसा दिया जा रहा है। सम्मान निधी की बात करें तो छह हजार प्रदेश और छह हजार रुपये मोदी सरकार दे रही है। यह नगद राशी दी जा रही है तो कहीं न कहीं कांग्रेस को उनकी सत्ता तो जा ही चुकी है, चाहे देश की बात करें या प्रदेश की। तो वह क्या ख्याब देख रहे हैं, उनको जलन पड़ रही है, मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बन रही है इससे वह बहुत ही तिलमिलाए हुए हैं। कांग्रेस कुछ भी कर ले, आरोप लगाए किंतु मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बन रही है।
शाजापुर में आगरा-मुंबई हाइवे पर जीप और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत, 9 घायल
नेताओं द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग किए जाने को लेकर मंत्री यादव ने कहा कि भाषा की मर्यादा बनी रहना चाहिए। किसी को भी अभद्र भाषा का प्रयोग नही करना चाहिए। अगर कोई अभद्र भाषा का प्रयोग करता है तो वह कहीं न कहीं बोखलाया हुआ है, घबराया हुआ है। एेसी भाषा को हमारी पार्टी स्वीकार नही करती। मैं भी यही मानता हूं कि राजनीति और पार्टी अपनी जगह है, आप अपनी ताकत लगाएं, हम अपनी ताकत लगाएं और चुनाव लड़ें किंतु किसी पर व्यक्तिगत आरोप लगाना या अनर्गल भाषा का उपयोग कहीं से कहीं तक नहीं होना चाहिए।
कार्यकर्ता, पदाधिकारियों के साथ टिफिन पार्टी
शाजापुर के मुरादपुरा हनुमान मंदिर परिसर में भाजपा की टिफिन पार्टी का आयोजन किया। इस आयोजन में जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक सहित प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने अपने घर से टिफिन लेकर पहुंचे और एक साथ भोजन किया। सभी ने भोजन को आपस में मिल बांटकर ग्रहण किया। पार्टी की रीति नीति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नौ साल पर चर्चा की।प्रभारी मंत्री यादव कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में एकजुटता और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए नए लोगों को पार्टी से जोड़ना ही टिफिन बैठक का उद्देश्य है। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी एवं अभियान के जिला सहसंयोजक विजय जोशी ने किया एवं आभार जिला महामंत्री संतोष बराड़ा ने माना।
पता नहीं यूसीसी का मतलब, दिया गोलमोल जवाब
यूसीसी(यूनिफार्म सिविल कोड) यानि समान नागरिक संहिता को लेकर देशभर में चर्चा है। किंतु जिले के प्रभारी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री यादव को यूसीसी का मतलब पता नहीं है। मंत्री यादव से मीडियाकर्मियों ने पूछा कि यूसीसी को लेकर आपकी क्या राय है। इस पर मंत्री ने मीडियाकर्मी से ही पूछ लिया कि यूसीसी का मतलब, तब उन्हें बताया कि यूनिफार्म सिविल कोड।
जवाब में मंत्री सिर्फ इतना कह पाए कि इस तरह की कोई भी योजना, स्कीम पर हमारा वरिष्ठ नेतृत्व ही निर्णय लेता है। उस निर्णय के बाद ही हम कोई चर्चा करेंगे, यूनिफॉर्म सिविल कोड याने समान नागरिक संहिता के कानून को देश में इस समय व्यापक चर्चा हो रही है। कुछ लोग इसके पक्ष में हैं तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा सरकार के मंत्री को ही कानून के बारे में जानकारी न होना चर्चा का विषय बन गया है।
सीएम राइज स्कूल बिल्डिंग में दरारों पर चुप्पी
गुलाना में बनकर तैयार हुए प्रदेश के पहले सीएम राइज स्कूल भवन के घटिया निर्माण को लेकर प्रभारी मंत्री यादव ने चुप्पी साध ली। उन्होंने सीधे जवाब देने की बजाय कहा कि अभी मैंने बिल्डिंग देखी नही है। बिल्डिंग देखने के बाद ही कुछ कह पायेंगे। जबकि कुछ माह पहले जिले के भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री ने निर्माण के दौरान इस बिल्डिंग का निरीक्षण किया था। उस समय मंत्री यादव ने निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में नाराजगी जाहिर की थी। उस समय भी दीवारों में दरारे आने की बात सामने आई थी। हालांकि मंत्री द्वारा नाराजगी जाहिर किए जाने की बाद भी कुछ सुधार नही हो सका था।