mp news

शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, MP में खुलेंगे 10 नए कॉलेज, यह सिंचाई परियोजना भी स्वीकृत

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कई योजनाओं को मंजूरी दी गई है।

शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज मंत्रिमंडल ने कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। मध्य प्रदेश में 10 नए कॉलेज और 22 आईटीआई खोले जाएंगे। इसके अलावा अन्य कई परियोजनाओं को भी पास किया गया है।

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा फैसला

शिवराज कैबिनेट ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा फैसला लिया है। मध्य प्रदेश में 10 नए कॉलेज खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा 22 नए आईटीआई केंद्र खोलने पर भी मुहर लगी है। जो 10 नए कॉलेज खोले जाएंगे। उनमें 4 महाविद्यालयों में नवीन संकाय, 7 में पोस्ट ग्रेजुएशन शुरू करवाया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से 589 पद स्वीकृत हुए हैं। जबकि आईटीईआई के लिए 418 अप्रेंटिसशिप और प्रशासकीय 242 पदों की स्वीकृति दी गई है।

इस परियोजना पर मुहर

वहीं धार जिले में बरखेड़ा मध्यम सिंचाई परियोजना को कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दी, जिसकी लागत 478.88 करोड़ रुपए हैं। इससे 15031 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी इससे 43 गांवों को सिंचाई की सुविधा का लाभ मिलेगा। यह परियोजना भी किसानों

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

  • 16 जुलाई से 14 अगस्त तक मध्य प्रदेश में विकास पर्व मनाया जाएगा
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी में हर साल 1 हजार रुपए की होगी वृद्धि और सहायिकाओं 500 रुपए की होती जाएगी वृद्धि
  • मां अहिल्या कल्याण बोर्ड की स्थापना को कैबिनेट ने दी मंजूरी
  • रिटायरमेंट होने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1 लाख 25 हज़ार और सहायिकाओं को 1 लाख की राशि दी जाएगी
  • शिवनी और नीमच में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सर्वेक्षण परियोजना का की दी गई मंजूरी
  • रीवा में आवासीय भूमि वालो से नहीं लिया जाएगा ब्याज
  • सागर में संत रविदास सांस्कृतिक एकता न्यास के गठन के लिए दी गई स्वीकृति
  • राज्य के पिछड़ा वर्ग के 2 जाति कुड़मी और कुर्मी अलग-अलग क्रमांक में दर्ज होने के कारण होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कुड़मी जाति को सूची क्रमांक 76 से विलोपित कर सूची क्रमांक 39 में किया गया शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button