mp news

MP News: 17 जिलों के सीएमएचओ समेत कई सिविल सर्जन व संयुक्त संचालक बदले

लोक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग के अंतर्गत हुई स्थायी पदस्थापना। कुछ बीएमओ को पदोन्नत कर सीएमएचओ बनाया गया है।

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। राज्य शासन ने बुधवार को 17 जिलों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) और कई जिलों के सिविल सर्जन बदल दिए हैं। इसके अलावा संयुक्त संचालक भी बदले गए हैं। पिछले वर्ष गठित लोक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग के अंतर्गत इनकी पदस्थापना की गई है। बता दें कि इस संवर्ग के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले डाक्टरों से विकल्प मांगे गए थे। कई अधिकारियों को इस संवर्ग में शामिल करते हुए उसी पद व जगह पर यथावत रखा गया है। कुछ विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों (बीएमओ) को पदोन्नत कर सीएमएचओ बनाया गया है।

अधिकारी का नाम – वर्तमान पदस्थापना – नवीन पदस्थापना

डा. प्रमोद कुमार पाठक – प्रभारी अपर संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं – यथावत
डा. अधीर कुमार मिश्रा- सर्जिकल विशेषज्ञ, नीमच- सीएमएचओ, झाबुआ



डा. देवेश कुमार तिवारी – सर्जिकल विशेषज्ञ, उज्जैन – वरिष्ठ संयुक्त संचालक क्षेत्रीय संचालक कार्यालय, उज्जैन
डा. ज्योति चौहान- स्त्री रोग विशेषज्ञ, सागर- प्रभारी क्षेत्रीय संचालक, सागर
डा.योगेश तिवारी- सर्जिकल विशेषज्ञ, भोपाल- सीएमएचओ, विदिशा
डा. एके अवधिया- सर्जिकल विशेषज्ञ , सतना- सीएमएचओ, अनूपपुर
डा.ओपी जुगतावत – मेडिकल विशेषज्ञ, खंडवा- सीएमएचओ, खंडवा
डा. राजेश कुमार अठ्या- रेडियोलाजिस्ट, कटनी- सीएमएचओ, कटनी
डा. टीडी भकोरिया – जिला टीकाकरण अधिकारी, भोपाल- सीएमएचओ, सिंगरौली
डा.कैलाश कल्याणे- जिला टीकाकरण अधिकारी, इंदौर- सीएमएचओ, आलीराजपुर
डा.एचएन नायक- जिला टीकाकरण अधिकारी, इंदौर- सीएमएचओ, बुरहानपुर
डा. जयपाल सिंह ठाकुर- प्रभारी सीएमएचओ, झाबुआ – सीएमएचओ, सिवनी
डा. नलिनी गौड – बीएमओ, नर्मदापुरम- वरिष्ठ संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य संचालनालय
डा. प्रभाकर तिवारी प्रभारी – सीएमएचओ भोपाल- यथावत
डा. मोहन सिंह सिसोदिया- बीएमओ बड़वानी- सीएमएचओ खरगोन
डा. पूर्णिमा गडरिया- जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी, इंदौर- वरिष्ठ संयुक्त संचालक, कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, इंदौर
डा. गोविंद सिंह चौहान- बीएमओ गुना- सीएमएचओ मंदसौर
डा. सरोजिनी जेम्स बैक- बीएमओ गुना- सीएमएचओ दमोह
डा. विष्णुलता उइके – बीएमओ देवास- सीएमएचओ देवास
डा.नरसिंह गहलोत- बीएमओ धार- सीएमएचओ धार
डा. सुरेखा- बीएमओ बड़वानी- सीएमएचओ बड़वानी
डा.भूरे सिंह सैत्या – प्रभारी सीएमएचओ, इंदौर- यथावत
डा. किरण बाडीवा – जिला परिवार कल्याण अधिकारी, भोपाल – सीएमएचओ, राजगढ़
डा.शोभाराम रोशन- जिला टीकाकरण अधिकारी, सागर- सीएमएचओ, टीकमगढ़
डा.गिरधारी लाल सोढ़ी – प्रभारी संयुक्त संचालक, इंदौर- सिविल सर्जन, इंदौर
डा.मोहन लाल मालवीय- शिशु रोग विशेषज्ञ, धार- सिविल सर्जन, झाबुआ
डा.अनीता सिंगारे – ईएनटी विशेषज्ञ, बड़वानी- सिविल सर्जन, बड़वानी
डा.मेघ सिंह – प्रभारी संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य संचालनालय- सिविल सर्जन , रतलाम
डा.संजीव शुक्ला- अस्थि रोग विशेषज्ञ, रीवा- सिविल सर्जन रीवा
डा.ज्ञानेंद्र सिंह परिहार-प्रभारी सिविल सर्जन, शहडोल- सिविल सर्जन, शहडोल
डा.नीलम सक्सेना- स्त्री रोग विशेषज्ञ, ग्वालियर- प्रभारी वरिष्ठ संयुक्त संचालक, ग्वालियर
डा.बीपी शुक्ला- मेडिकल विशेषज्ञ, अनूपपुर- सिविल सर्जन, अनूपपुर
डा.आरके सांवलिया-मेडिकल विशेषज्ञ, इंदौर- सिविल सर्जन, खरगोन
डा.राकेश कुमार श्रीवास्तव – प्रभारी सिविल सर्जन, भोपाल – यथावत
डा.संजय खरे -प्रभारी वरिष्ठ संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य संचालनालय-यथावत
डा.संजय मिश्रा- प्रभारी क्षेत्रीय संचालक, जबलपुर- यथावत
डा.एनपी पाठक- प्रभारी उप संचालक क्षेत्रीय कार्यालय, रीवा-सिविल सर्जन, सीधी
डा.आरपी गोयल- पैथोलाजी विशेषज्ञ, श्योपुर-सिविल सर्जन, गुना
डा.शिरीष रघुवंशी – प्रभारी सीएमएचओ, धार- सिविल सर्जन, विदिशा
डा.महेंद्र प्रसाद शर्मा – प्रभारी सीएमएचओ देवास-
सिविल सर्जन, देवास
डा.बीएल यादव- स्त्री रोग विशेषज्ञ, श्योपुर- सिविल सर्जन, शिवपुरी
डा.अनिल कुमार गोयल – निश्चेतना विशेषज्ञ, भिंड- सिविल सर्जन, भिंड
डा. सनूप सिंह छारी- रेडियोलाजिस्ट, अशोक नगर- सिविल सर्जन, अशोक नगर
डा.शाजी जोसेफ – शिशु रोग विशेषज्ञ, इंदौर- सिविल सर्जन, धार
डा.प्रतिभा मिश्रा – स्त्री रोग विशेषज्ञ, रीवा- सिविल सर्जन सिंगरौली
डा.नितिन पटेल- रेडियोलाजिस्ट भोपाल- सिविल सर्जन, राजगढ़
डा.रचना दुबे- स्त्री रोग विशेषज्ञ, भोपाल – प्रभारी संचालक, राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा एवं संचार ब्यूरो, भोपाल
डा.दीपक कुमार पिप्पल- प्रभारी सीएमएचओ, राजगढ़- सीएमएचओ उज्जैन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button