नंदी जी महाराज की हत्या के विरोध में एक विशाल विनयाअंजलि सभा जैन धर्मशाला चौक में की गई जिसमें पंचायत कमेटी के अध्यक्ष मनोज जैन बंगा ने कहा

आज संपूर्ण भोपाल एवं मध्य प्रदेश बंद रहेगा
श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के नेतृत्व में सकल दिगंबर जैन समाज भोपाल द्वारा कर्नाटक में काम कुमार नंदी जी महाराज की हत्या के विरोध में एक विशाल विनयाअंजलि सभा जैन धर्मशाला चौक में की गई जिसमें पंचायत कमेटी के अध्यक्ष मनोज जैन बंगा ने कहा कि मुनि श्री कामकुमार नंद जी महाराज की जो हत्या की गई है एक सोचा समझा षड्यंत्र है और अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिले ऐसा कर्नाटक सरकार को प्रयास करना चाहिए साथ ही जैन मुनियों की सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम पूरे देश में हो ऐसी स्थानीय सरकारों को व्यवस्था करना चाहिए जैन समाज के इस हेतु हत्या के विरोध में पूरे भारत बंद का निर्णय लिया गया है जिसमें भोपाल ही बंद रहेगा सभी जैन समाज के व्यक्ति आज अपना कारोबार बंद रखेंगे हमारी मांग है साधुओं को सुरक्षा प्रदान की जाए इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों से आए हुए अध्यक्षों ने मुनि श्री को श्रद्धांजलि देते हुए आक्रोशित रूप से उक्त घटना का विरोध किया जैन धर्मशाला के कार्यक्रम में मुनि श्री भी सुबुध सागर जी
विराजमान थे उन्होंने भी सभी समाज जनों को संयम रखते हुए विरोध प्रदर्शन करने का निर्देश दिया आज शाम को 4:00 बजे एक प्रतिनिधिमंडल विशाल रैली के रूप में भोपाल सांसद माननीय प्रज्ञा सिंह जी ठाकुर के पहुंचेगा और एक ज्ञापन सौंपेगा जिसमें हत्यारों को शीघ्र सजा देने के लिए फास्ट ट्रैक में केस चलाने की मांग की तथा जैन कल्याण बोर्ड बनाने की मांग तथा साधुओं की सुरक्षा के लिए एक ज्ञापन माननीय सांसद प्रज्ञा सिंह जी ठाकुर को दिया जाएगा कार्यक्रम में मनोज r m संजय जैन मुंगावली दिलीप जैन मिंगू अरविंद जैन सुपारी नरेंद्र वर्धमान आदि लोग उपस्थित थे
संजय जैन मुंगावली


