नागौद विधानसभा से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या कुशवाहा प्रबल दावेदार

नागौद विधानसभा से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या कुशवाहा प्रबल दावेदारी कर रही हैं संध्या कुशवाहा निरंतर क्षेत्र में जन संपर्क मैं बनी रहती हैं उनकी लोकप्रियता की मिसाल विधानसभा की जनता में देखने को मिलती है उत्साहित जनता इस बार संध्या कुशवाहा को विधायक के रुप में देखना चाह रही है संध्या कुशवाहा के साथ जातिगत मतदाता के साथ ब्राह्मणों का हरिजन आदिवासियों भरपूर समर्थन मिलता दिख रहा है संध्या कुशवाहा द्वारा जनता के सुख-दुख के साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर हमेशा प्रयास करती रहती हैं संध्या कुशवाहा निरंतर विकास की गतिविधियों लेकर शासन प्रशासन से चर्चा मैं बनी रहती हैं कांग्रेस पार्टी संध्या कुशवाहा को पार्टी के उम्मीदवार बनाती हैं तो जनता रिकॉर्ड तोड़ मतों नागौद विधानसभा से कांग्रेस पार्टी जीतेगी