mp newsआज फोकस मेंआज फोकस में

Balaghat News : नागरिक आपूर्ति निगम के दो जिला प्रबंधक व चार गुणवत्ता निरीक्षकों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी

कस्टम मीलिंग में राईस मिलर्स से अमानक चावल लेने वाले बालाघाट व मंडला जिले के 6 अधिकारियों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल के प्रबंधक संचालक तरुण पिथोडे द्वारा जारी किए गए हैं। जिससे नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों में ह़ड़कंप की स्थिति बनी हुई हैं।

Balaghat News : नागरिक आपूर्ति निगम के दो जिला प्रबंधक व  चार गुणवत्ता निरीक्षकों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी

सिवनी। कस्टम मीलिंग में राईस मिलर्स से अमानक चावल लेने वाले बालाघाट व मंडला जिले के 6 अधिकारियों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल के प्रबंधक संचालक तरुण पिथोडे द्वारा जारी किए गए हैं। जिससे नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों में ह़ड़कंप की स्थिति बनी हुई हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता आनंद ताम्रकार ने बताया कि बालाघाट एवं मंडला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में विगत 2 वर्ष पूर्व समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान से कस्टम मिलिंग से चावल बनाकर नागरिक आपूर्ति निगम को अधिकारियों तथा राईस मिलर्स की मिलीभगत से करो़ड़ों रुपयों का पशु आहार एवं मुर्गी दाना समतुल्य अमानक स्तर का चावल प्रदाय कर दिया गया था।

इस मामले की उधा स्तरीय जांच केन्द्रीय शासन के खाद्य आपूर्ति विभाग के उपायुक्त विश्वजीत हलधर द्वारा की गई थी। प्रदाय किए गए चावल के नमूने का परीक्षण किए जाने पर प्रदाय किया गया चावल मानव उपभोग के लिए अनुपयोगी पाया गया था। इस सिलसिले में प्रदेश शासन द्वारा मामले की जांच कर संलिप्त अधिकारियों एवं प्रदायकर्ता राईस मिलर्स के विरुद्घ आर्थिक अनुसंधान शाखा जबलपुर में 19 अधिकारी, कर्मचारी तथा राईस मिलर्स के विरूद्घ प्राथमिकी दर्ज कर आपराधिक प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। मीडिया द्वारा इस मामले को संज्ञान लाने के बाद शासन द्वारा पूरे प्रदेश में गोदामों की जांच कराई गई थी, जिसमें भारी मात्रा में अमानक स्तर का चावल पाया गया था। बताया गया था कि अमानक चावल प्रदाय कर 700 करो़ड़ रुपये की क्षति पहुंचाई गई थी। लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते राईस मिलर्स द्वारा प्रदाय किए गए अमानक स्तर का चावल को बदलकर मान्य स्तर का चावल प्रदाय किया गया था। इसी मामले के सिलसिले में नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल के प्रबंधकसंचालक तरुण पिथोडे द्वारा निगम के 6 कर्मचारियों, अधिकारियों को सेवा समाप्त करने के आदेश दिये हैं। जिसमें आर के सोनी प्रभारी जिला प्रबंधक बालाघाट, मनोज श्रीवास्तव प्रभारी प्रबंधक मण्डला, गुणवत्ता मिश्रा मंडला एवं राकेश सेन, नागेश उपाध्याय एवं मुकेश कनेरिया के नाम शामिल है। प्रबंध संचालक श्री पिथोडे द्वारा जारी सेवा समाप्ति के आदेश से कर्मचारियों एवं अधिकारियों में हडक़ंप मच गया है।

progress of india news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button