PHOTOS GALLERY : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल की नगरी से बुधवार को जियो 5जी सेवा की शुरुआत की.
उज्जैन मध्यप्रदेश . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल की नगरी से बुधवार को जियो 5जी सेवा की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आज का दिन एमपी के इतिहास का ऐतिहासिक दिन है, ये सिर्फ 5जी की शुरुआत नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत है. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने संकल्प लिया था कि महाकाल लोक से इसकी शुरुआत हो और आपने दिन रात मेहनत कर इस संकल्प को पूरा का. इसके लिए रिलायंस बधाई का पात्र है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये सिर्फ 5जी की शुरुआत नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 5जी सेवा का इस्तेमाल हम मध्य प्रदेश में गुड गवर्नेंस के लिए करेंगे, सुशासन के लिए करेंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जियो ग्लास वाला चश्मा लगाया और इसके अनुभव को शेयर किया. उन्होंने कहा कि जियो 5जी की सेवा नई क्रांति लाने वाली है.

रिलायंस जिओ के सीईओ ने घोषणा करते हुए कहा कि इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर मीट से पहले जिओ 5जी की शुरुआत होगी.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्राइम और साइबर क्राइम रोकने के लिए 5जी सेवा का उपयोग किया जाएगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को आज नई ऊर्जा मिली है. इसके अलावा सीएम शिवराज ने 5 जी शुरू करने के लिए कंपनी को धन्यवाद दिया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 जी से कृषि स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र में क्रांति आएगी.
progress of india news