केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रदेश में 26 सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन के लिए 2332 करोड़ रुपए की स्वीक्र्ती प्रदान की गई है । प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने केन्द्रीयए रोड एण्ड इन्फ्रस्ट्रक्चर फंड से दी गई इस स्वीकर्ति के लिए केंद्र सरकार और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार ज्ञापित किया है
मंत्री भार्गव ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा है की केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में नई सड़कों के निर्माण और सड़कों के उन्नयन के लिय लगातार सहयोग किया जा रहा है ।
मंत्री भार्गव ने सोमवार को उक्त जानकारी देते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में नयी सड़कों के निर्माण और सड़कों के उन्नयन के लिए लगातार सहयोग किया जा रहा है। परिणामस्वरूप प्रदेश में पिछले चार वर्षों में 22 हजार 394 करोड़ रुपये के व्यय से 10 हजार 195 किलोमीटर नयी सड़कों तथा 45 नये पुलों का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 31 दिसम्बर को प्रदेश की 26 सड़कों में 625 किलोमीटर मार्ग के निर्माण एवं उन्नयन के लिए स्वीकृति दी गई है।
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने बताया कि नागौद से मैहर बापा सुरधारू परसामनिया रामपुर रोड में 61 किलोमीटर मार्ग के लिए 178 करोड़, खारदौन कलां उगली शुजालपुर रोड के लिये 71 करोड़ 23 लाख, एनएच-39 से सकरिया – काकराहटी-गुन्नौर-दिगौरा- से एनएच-943 के लिये 63 करोड़ 37 लाख, मऊ-पदाना-तेलन के अपग्रेडेशन कार्य के लिये 79 करोड़ 15 लाख, सेमई से विजयपुर रोड के लिये 57 करोड़ 69 लाख, देवतालाब से पथराहा डाडन- हटवा-सोहरेन-अमोचपहाड़ी-निरपत सिंह रोड के लिये 49 करोड़ 72 लाख, एन.एच.44 से जाडेरूआ-बेहाटा-सूरोचंद्रपूरा-गुठिया-बहुदपुर रोड के लिये 47 करोड़ 62 लाख, शाहपुर-रंगोली-गिरवर-भाईसवाही-हिलगना-धाना- मोकलपुर चौराहे से NH-44 मार्ग के लिये 119 करोड़ 25 लाख, गढ़ाकोटा – बलहे रोड के अपग्रेडेशन कार्य के लिये 33 करोड़ 8 लाख, गढ़ाकोटा-झागरी- केनकारा-सेवास-कनमाड़ रोड के लिये 36.75 करोड़, शैतान सिंह चौराहा से मनीषा मार्केट- बंसल हॉस्पिटल- स्वर्ण जयंती पार्क-बावड़िया तिराहा से कोलार रोड मार्ग के लिये 37 करोड़ 30 लाख, बड़ागांव – करहिया- गोदाना-मुहास-लालपुर-पाली रोड मार्ग के लिये 73 करोड़ 10 लाख, बेगमगंज- सागर रोड से महूखेड़ा कला गोरखा पडारिया-राजधर-रत्नागिरी से सिलवानी-सागर रोड मार्ग के लिये 76 करोड़ 99 लाख, देहगांव-बम्हौरी रोड मार्ग के लिये 59 करोड़ 69 लाख, अमलपुरा – सेवखेड़ा-जावर और सांडखेड़ा – सतवाड़ा-बड़गांवमाली, नहालदा से 5/2 किलोमीटर, एसएच-25 मार्ग के लिये 40 करोड़ 40 लाख, सतरूडा-मुंडी छत्री बिरामावल रोड मार्ग के लिये 48 करोड़, जावरा – कालूखेड़ा-धोंधर रोड के लिये 32 करोड़ 24 लाख, एबी रोड-हरसोला- दतोड़ा-खानवा रोड के अपग्रेडेशन के लिये 38 करोड़ 45 लाख, गाडरवाड़ा से बारहा रोड के लिये 35 करोड़, दिगाओमली से दलोदा धुन्डका रोड अपग्रेडेशन कार्य के लिये 26 करोड़ 48 लाख, 4 लेन रोड पुल बोगदा से रॉयल मार्केट, शाहजहाँनाबाद-भोपाल टॉकीज-रेलवे क्रॉसिंग बैरसिया रोड के लिये 75 करोड़ 69 लाख, करपी से मुक्तागिरी रोड के लिये 17 करोड़ 49 लाख, मदियादो-राजपूरा रोड के लिये 40 करोड़ 13 लाख, 4 लेन इलीवेटेड कॉरिडोर फ्लाई ओवर महारानी लक्ष्मी बाई से गिरवाई पुलिस चौकी, एबी रोड NH-48 से स्वर्ण रेर नदी ग्वालियर में कंस्ट्रक्शन मार्ग के लिये 778 करोड़ 14 लाख, मेगोवाडा से अमरोद – मुंगावली जि अशोकनगर, ब्रिजपुरा-रूसल्ला बजरंज घटवामंडी, महिदपुर- पिपरसाला परसाराई चंदन – बेहता – बाईबेन हेदर रोड मार्ग के लिये 121 करोड़ 44 लाख तथा 4L PS मालीबाया से सलकनपुर नीलकछार मार्ग के लिए 96 करोड़ 8 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।