BJP: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होना है जिसे लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है। जहां एख तरफ पार्टी दमदार प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के लिए चेहरे तलाश रही है तो दूसरी ओर टिकट के उम्मीदवारों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
लेकिन बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत वह इस चुनाव में जिला अध्यक्षों को चुनाव में नहीं लड़ाने का फैसला लिया है।
: बीते दिन भोपाल के पास एक गुप्त स्थान पर हुई बैठक में ये फैसला लिया गया कि पार्टी जिला अध्यक्ष को चुनाव नहीं लड़ाएगी और जो भी कोई चुनाव लड़ने की इच्छा रखता है तो उसे अपने पद से इस्तीफा देना होगा। बीजेपी संगठन के बड़े नेताओं के बीच फैसला हुआ। बता दें इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश मौजूद थे।
प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज भोपाल