हरदा जिले का मामला: पीएचई के प्रमुख सचिव को लिखी चिट्ठी
मध्यप्रदेश न्यूज़. पीएचई के मैकेनिकल खंड के कार्यपालन यंत्री (ईई) भारत भूषण चौधरी चौधरी ने कलेक्टर ऋषि गर्ग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कलेक्टर अकारण अधीनस्थों के सामने अपमानित करते हैं.
पद के विपरीत सीएम के कार्यक्रम में डयूटी लगाते हैं. इस मामले में चौधरी ने पीएचई के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला से लिखित शिकायत की है. कहा है कि मैंने जिले में जल जीवन मिशन में मिले लक्ष्य को 100 प्रतिशत पूरा किया है. आरोप लगाया कि प्रताड़ना के कारण मुझे लकवा का अटैक आ गया. वहीं, कलेक्टर गर्ग ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि सवा साल के कार्यकाल में यह पहला ऐसा मामला सामने आया है, जो भोपाल तक जा पहुंचा है.
मंत्री हुए थे नाराज
3 अप्रेल को प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने मिशन के काम की समीक्षा की. जिले में 154 पानी की टंकियां बनना हैं. इनमें से 50 से ज्यादा अधूरी हैं. कई जगह टंकी बनाने में जमीन की कमी आड़े आई. प्रभारी मंत्री ने पीएचई के ईई की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई थी.