
भोपाल में अब पांच दीनदयाल रसोईयों का संचालन किया जाएगा, जहां पर 10 रुपए में भरपेट भोजन मिल सकेगा।
- अभी एक दीनदयाल रसोई सेंटर सुल्तानिया अस्पताल के सामने शाहजहांनी पार्क में चल रहा है
- दिसंबर के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे उद्घाटन
राजधानी के गरीब और बेसहारा लोगों के लिए नगर निगम चार नए स्थानों पर दीनदयाल रसोई शुरू करने जा रहा है। दिसंबर के पहले हफ्ते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका उद्घाटन करेंगे। अब तक भोपाल में एक ही दीनदयाल रसोई का संचालन सुल्तानिया अस्पताल के सामने शाहजहांनी पार्क में हो रहा है। हालांकि इस बार भोजन की कीमत दोगुनी कर दी गई है। अब लोगों को पांच के बजाए 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा, लेकिन अब चार और स्थानों पर 10 रुपए में भरपेट भोजन मिल सकेगा। नगर निगम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
इस संदर्भ में नगर निगम उपायुक्त विनोद शुक्ला ने बताया कि नई रसोई खोलने के लिए ऐसे स्थानों का चयन किया गया है, जहां स्लम एरिया के ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिले सके। आदेश में पानी, बिजली आदि व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इन नए सेंटरों को फिलहाल पुराने भवनों को रेनोवेट करके संचालन शुरू करेंगे। नए शेड बन जाने के बाद रसोईघरों को वहीं पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
2017 में शुरू हुई थी दीनदयाल रसोई योजना
अप्रैल 2017 में शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश में गरीबों को रियायती दरों पर यानी पांच रुपए में पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए दीनदयाल रसोई योजना शुरू की गई थी। बाद में कमलनाथ सरकार आ गई थी, उसके बाद फिर से जब शिवराज सरकार आई तो उन्होंने दीनदयाल रसोई को और बड़े पैमाने पर खोलने की घोषणा की। उसके बाद अब शहरों में रसोई शुरू हो रही हैं। इसके साथ ही अब रसोई में मिलने वाली थाली की कीमत 5 से बढ़ाकर 10 रुपए कर दी गई है।
रसोई से मिलने वाली भोजन की थाली में कई व्यंजनों को शामिल किया गया जाता है, जो दोपहर के भोजन और नाश्ते के रूप में भी उपलब्ध होता है। मध्य प्रदेश में कम कीमत में स्वच्छ और स्वस्थ भोजन की उपयोगिता की वजह से रियायती भोजन की योजना मप्र की तर्ज पर कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों में भी शुरू की गई थी।
शहर के इन इलाकों में संचालित होंगी दीनदयाल रसोई
- कोलार के सर्वधर्म बी-सेक्टर में गणपति अपार्टमेंट के सामने
- करोंद में स्थित नवाब कॉलोनी के सामुदायिक भवन
- गोविंदपुरा क्षेत्र के रत्नागिरी स्वीमिंग पूल के सामने
- पुलतीघर बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय भवन