epaperअन्यअपराधआज फोकस मेंआज फोकस मेंखेलजिला समाचारतस्वीरेंदेशधर्ममनोरंजनराजनीतिराजनीतिराज्यशिक्षासमाचार

जन विश्वास महारैली को सफल बनाने के लिए परतावल ब्लाक परिसर में की गई बैठक

जन विश्वास महारैली को सफल बनाने के लिए परतावल ब्लाक परिसर में की गई बैठक

परतावल /महाराजगंज

परतावल ब्लॉक के स्थानीय सभागार में जन विश्वास महारैली को सफल बनाने के लिए आज दिन बुधवार को ब्लाक परिसर के सभागार में करीब 12:00 बजे ग्राम प्रधानों संग बूथ स्तर के कर्मचारियों की बैठक कर रणनीति तैयार की गई।
ब्लॉक परिसर हाल में हाल में पनियरा विधानसभा “परतावल एवं श्यामदेऊरवा मण्डल” के पदाधिकारीयों की संयुक्त रूप से “काम -काजी” बैठक संपन्न हुई। यह बैठक मण्डल अध्यक्ष उमेश गुप्ता के अध्यक्षता में हुई। बैठक में लाभार्थी जनसंपर्क अभियान एवं आगामी 9 जनवरी को जन विश्वास महारैली के सफलता हेतु संपन्न करने की योजना तैयार किया गया।
इस अवसर पर परतावल ब्लॉक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा , विधानसभा प्रभारी राधेश्याम श्रीवास्तव , विधानसभा संयोजक सुरेंद्र पांडेय, विधानसभा विस्तारक अर्जुन वर्मा, पुर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता , मण्डल प्रभारी संतोष सिंह , मण्डल अध्यक्ष परतावल उमेश गुप्ता , मण्डल अध्यक्ष श्यामदेऊरवा जय हिंद सिंह भाजपा के समस्त मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष साथ ही साथ प्रधान प्रतिनिधि अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष हकीम खान, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष परतावल अमित जयसवाल, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा दिनेश चौहान जी, मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अभय पटेल, सुरेंद्र पटेल, दिनेश कुमार पांडे, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव सहित तमाम कार्यकर्ता इस बैठक में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button