Flat Preloader Icon

अवैध तरीके से रेल टिकट निकालने व दलाली करने के मामले में कोठीभार के हेवती से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार

अवैध तरीके से रेल टिकट निकालने व दलाली करने के मामले में कोठीभार के हेवती से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार अभिमन्यु चौरसिया की रिपोर्ट…. उत्तर प्रदेश महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के हेवती में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित कर रहे अनुराग चौधरी पुत्र श्री भूपत चौधरी निवासी हेवती थाना कोठीभार जिला महराजगंज उम्र 23 वर्ष को बीते शुक्रवार की देर शाम अपराध आसूचना शाखा भटनी एवं रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज के द्वारा अवैध तरीके से रेल टिकट निकालने व दलाली करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। उप निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सीआईबी भटनी तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राहक सेवा केंद्र हेवती बाजार में संचालित कर अवैध तरीके से रेल आरक्षित टिकट निकालने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट है जिसकी आईडी icseg175258 है जामा तलाशी के दौरान आरोपित के पास से 10 परसनल user-id भी प्राप्त हुआ अभियुक्त द्वारा ग्राहकों से आर्डर प्राप्त कर बलुही धुस स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक राम लखन से भी टिकट बनवा कर व्हाट्सएप मेल के माध्यम से ग्राहकों को बेचा जाता था एवं मूल्य का भुगतान फोन- पे के माध्यम से किया जाता है था। जिस दौरान रेल आरक्षित टिकटों का विवरण 02 लाइव टिकट किमत 1435 रूपये एवं 21 पुरानी टिकट जिसकी कीमत ₹35003 साथ ही अपराध में प्रयुक्त दो अदद लैपटॉप एच.पी , प्रिंटर एक अदद की- बोर्ड एक मोबाइल के साथ ₹90570 नकद बरामद कर जप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 04/22 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया मामले की जांच उपनिरीक्षक गुलाब सरोज रेलवे सुरक्षा बल द्वारा प्रचलित है।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News

Crypto Currency

[ccpw id="8102"]

Advertisement