
दिनांक – 04/03/22
पुलिस द्वारा 12 घंण्टो के अंन्दर अपहृत बालिका को दस्तयाब कर परिजनो को किया गया सुपुर्द
थाना सलेहा मे दिनांक 02.03.2022 को फरियादिया द्वारा अपनी लड़की के घर से बिना बताये कहीं चले जाने व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी जिस पर थाना सलेहा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण का अप.क्र. 67/22 कायम कर विवेचना मे लिया गया । थाना प्रभारी सलेहा उनि0 सुयश पाण्डेय द्वारा तत्काल घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्काल मामले की अपहृता को दस्तयाब करने के आदेश दिये गये पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, एस0डी0ओ0पी0 गुनौर श्री पियूष मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सलेहा उनि सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मामले की अपहृत बालिका को 24 घण्टे के अंन्दर दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही पश्चात परिजनो को सुपुर्द किया गया ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उप निरी. सुयश पाण्डेय ,सउनि बी.के. शुक्ला ,कार्य प्रआर. रावेन्द्र पाण्डेय ,आर.मनोज ,शिवेन्द्र ,भूपेन्द्र ,सुजीत सिहं ,अमित, सुशील कुमार , नीतू ,प्रेमू ,सै. चन्दकिशोर बागरी का बिशेष योगदान रहा है ।