समाचारepaperराज्य

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालो के लिए खुशखबरी। सतना जिले में कलेक्टर ने शुरू की निःशुल्क कोचिंग।

सतना। सीविल सर्विसेज में जाने के ख्वाहिशमंद छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने सतना में निःशुल्क कोचिंग का प्रबंध किया गया है। ये कोचिंग कलेक्टर अनुराग वर्मा की पहल पर शुरू की गई है। जिसमें आदर्श परिवार और आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती का सहयोग भी लिया जा रहा है। एक माह से ऑनलाइन मोड पर चल रही निःशुल्क कोचिंग अब ऑफलाइन मोड पर 13 मार्च से शुरू होगी।13 मार्च से शुरू होगी। शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय धवारी में क्लासेज सुबह 8 बजे से 10 बजे तक लगेंगी।

सतना जिला मुख्यालय में शुरू हो रही में निःशुल्क कोचिंग क्लासेज से जुड़ने के लिए पंजीयन 7 मार्च से शुरू हो गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्र छात्राएं शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय धवारी में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।

एडीएम श्री शाही ने बताया कि पंजीयन अधिक होने पर दो बैच संचालित होंगे।इसलिए इच्छुक छात्र छात्राएं जल्द से जल्द पंजीयन करवाना सुनिश्चित करे।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अनुराग वर्मा की पहल पर कोचिंग जनवरी में ही प्रारंभ कर दी गई थी। लेकिन इस बीच कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव के मद्देनजर यह कोचिंग ऑनलाइन कर दी गई थी ।

अब कोरोना का असर लगभग समाप्त होने पर ऑफलाइन कोचिंग पुनः प्रारंभ की जा रही है। जिसके लिए 12 मार्च तक पंजीयन किया जाएगा।

Source : goggle image

read also: Reservation in Pomotion: पदोन्नति में आरक्षण मामले में कोर्ट में पेश किया जाएगा मध्य प्रदेश का डाटा – progressofindiahttps://www.progressofindia.in/आज-फोकस-में/8554/

Reservation in Pomotion: पदोन्नति में आरक्षण मामले में कोर्ट में पेश किया जाएगा मध्य प्रदेश का डाटा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button