epaperआज फोकस मेंक्विक फैक्ट्ससमाचार

Ujjain gaurav divas: CM ने लिये 7 संकल्प , उज्जैन गौरव दिवस आयोजन मे बोले अवंतिका नगरी तीनों लोको से निराली।

गौरव दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने 7 बड़े संकल्प लिए, जिसमें प्रतिभाशाली मध्यम वर्गीय मेडिकल छात्र छत्राओं की फीस भरने से लेकर होटल दुकानों के नाम हिंदी में बदलने की बात शामिल हैं.

Ujjain gaurav divas:उज्जैन के रामघाट पर शाम को विक्रमोत्संव के अन्तर्गत कैलाश खेर का म्यूज़िकल शो हुआ।

1.सीएम ने दोहराया कि गुंडे बदमाश व बेटियों पर बुरी नजर रखने वालों को मैं पता नहीं लगने दूंगा और गायब कर दूंगा. जहां महाकाल होंगे वहां डमरु बजेंगे और तीसरा नेत्र खुलेगा. बेटी बचाना है, बेटी पढ़ाना है यह हमारा विशेष अभियान होगा

गौरव दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने 7 बड़े संकल्प लिए, जिसमें प्रतिभाशाली मध्यम वर्गीय मेडिकल छात्र छत्राओं की फीस भरने से लेकर होटल दुकानों के नाम हिंदी में बदलने की बात शामिल हैं. महाकाल की नगरी में चैत्र नवरात्र गुड़ी पड़वा पर्व के मौके पर नगरी का जनमोत्स्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. इसमें सीएम शिवराज भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम उज्जैन पहुंचे और सबसे पहले प्रतिभा सिंटेटिक्स उद्द्योग का भूमि पूजन कर नगरी वासियों को रोजगार की सौगात दी. इसके बाद सीएम ने 5000 वाहनों की वाहन रैली को हरी झंडी दी. सीएम ने इस दौरान 7 बड़ी बाते संकल्प रूप में कही.

  1. प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं जो मध्यम वर्ग से हैं और मां-बाप मेडिकल की फीस भरने में सक्षम नहीं है उनकी फीस मामा भरेगा.
  2. सीएम ने कहा कि मैं आनंदम केंद्र की घोषणा करता हूं. मैं चाहता हूं कि महाकाल की नगरी से कोई भी भूखा ना जाए. ऐसी व्यवस्था हो, एक ऐसा केंद्र हो जहां पर सक्षम लोग साइकल, टीवी, कूलर जैसी चीजें जरूरतमंद को देने के लिए रख कर जाएं. यह एक अलग ही आनंद होगा और नई पहल होगी.
  3. महाकाल महाराज की नगरी से भिक्षावृत्ति को पूरी तरह खत्म किया जाएगा व भीख मांगने वाले भटके हुए बच्चों को मार्ग दिखाया जाएगा. उनकी मदद की जाएगी. इसके प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं.
  4. 3. सीएम ने कहा कि मैं आनंदम केंद्र की घोषणा करता हूं. मैं चाहता हूं कि महाकाल की नगरी से कोई भी भूखा ना जाए. ऐसी व्यवस्था हो, एक ऐसा केंद्र हो जहां पर सक्षम लोग साइकल, टीवी, कूलर जैसी चीजें जरूरतमंद को देने के लिए रख कर जाएं. यह एक अलग ही आनंद होगा और नई पहल होगी.
  5. 4.सीएम ने कहा रास्ते में आते वक्त जितने भी बड़े होटल हैं, सबके नाम अंग्रेजी में हैं. ये अच्छा नहीं लगा मुझे. अब इसे एक अभियान के तहत हिंदी में बदला जाएगा.
  6. नशा विनाश की जड़ है.. सीएम ने हंसते हुए कहा भांग को छोड़कर क्योंकि वह शिव जी की बूटी है. शिव जी की बूटी को छोड़कर हर तरह का नशा तबाह करना है. नशा मुक्ति अभियान चलाएंगे, तो अपने आप दुकानें बंद हो जाएगी.

7.दारू की दुकानों को लेकर सीएम ने कहा कि दारू अगर बंद करने से बंद हो जाएगी तो वो होना नहीं है. नशा दारू का हो, गोलियों का हो, चरस गांजे का हो पाउडर का हो सब हानिकारक है.

उज्जैन गौरव दिवस

उज्जैन गौरव दिवस: जैस की हम जानते है ,शिवराज सरकार ने ग्राम गौरव दिवस मनाने की बात कही थी।

उज्जैन को mp की संस्कृति राजधानी भी कहा जाता है।महाकाल की नगरी में बनाया गया गौरव दिवस।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button