नेशनल मीडिया फाउंडेशन का मंदसौर में हुआ अधिवेशन एवं शपथ समारोह।

मंदसौर में नेशनल मीडिया फाउंडेशन का राज्य स्तरीय अधिवेशन मैं राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज जी (उज्जैन) और वित्त मंत्री (मप्र शासन) जगदीश देवड़ा जी रहे उपस्थित।

नेशनल मीडिया फाउंडेशन का राज्य स्तरीय अधिवेशन मंदसौर में हुआ आयोजित । जिसमें राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज जी उज्जैन और मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी और पर्यावरण मंत्री हरदीप जी अतिथि रहे , नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने पत्रकारों के सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए दिया समर्थन।
महाराष्ट्र में पारित हो चुका है पत्रकार सुरक्षा कानून……
महाराष्ट्र के मुख्य़मंत्री देवेंद्र फड़णवीस की कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूर किया था, इसके बाद वह विधानसभा में इस विधेयक पारित किया गया
महाराष्ट्र में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग 2005 से ही हो रही थी।
-तत्कालीन गृहमंत्री दिवंगत एनसीपी नेता आरआर पाटिल ने पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़ा कानून बनाने का वादा किया था।
– इसको लेकर नारायण राणे की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी, लेकिन कांग्रेस-एनसीपी की गठबंधन सरकार इस कानून को पारित करने में टालमटोल करती रही।
क्या है पत्रकार सुरक्षा कानून और कानून में सजा का क्या है प्रावधान?
-पत्रकारों, मीडिया संस्थानों के साथ कांट्रैक्ट पर काम करने वाले पत्रकारों पर हमला करना गैरजमानती अपराध होगा।
-इसके लिए तीन साल तक सजा और 50 हजार तक जुर्माना भी लगाया जाएगा।
-हमला करने वाले को इलाज का खर्च और मुआवजा भी अदा करना होगा।
-मुआवजा न देने पर आरोपियों के खिलाफ दीवानी न्यायालय में मुकदमा चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता जी और विधायक यशपाल सिसोदिया मंदसौर जिला के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अतिथि रहे।
अन्य अतिथिगड़……
प्रदेश के अनेक शहरों से आए हुए पत्रकार और नेशनल मीडिया फाउंडेशन के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जैन जी ,मध्य प्रदेश नेशनल मीडिया फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष राम प्रकाश त्रिपाठी जी ,मंच का संचालन प्रेस क्लब मंदसौर के अध्यक्ष बृजेश जोशी जी ने किया,
- Bhopal News: देर रात दो दर्जन बार ठिकानों पर कार्रवाई, 62 प्रकरण दर्जदेर रात में शराब पीते मिले युवक-युवती। कुछ जगहों पर बिना लायसेंस हो रहा था बार का संचालन। भोपाल। जिला आबकारी विभाग की टीमों ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दो दर्जन से अधिक बारों पर छापामार … Read more
- भोपाल पहुंचे RSS के पूर्व प्रचारकों ने बनाई नई राजनीतिक पार्टी, रखा ये नामभोपाल। देश के कोने-कोने से रविवार को भोपाल (Bhopal) पहुंचे आरएसएस के पूर्व प्रचारक और स्वयंसेवकों (Former RSS pracharaks and volunteers) ने जनहित पार्टी (Janhit Party) के नाम से राजनीतिक पार्टी का गठन (formation of political … Read more
- (अपडेट) सीएम शिवराज ने की पत्रकारों के लिए उपचार, बीमा, आवास से लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं– भोपाल में बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्टेट मीडिया सेंटर : शिवराज – मुख्यमंत्री निवास में हुआ पत्रकार समागम भोपाल, 7 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकतंत्र के आधार स्तंभ के रूप में … Read more
- पत्रकारों को सुविधा, पत्रकारिता को प्रोत्साहन देंगी मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणाएंः सांसद विष्णुदत्त शर्माBhopal BJP News: BJP के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकारों के लिए की गई घोषणाओं पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि लोकतंत्र के एक स्तंभ के रूप में पत्रकारिता BJP … Read more
- सीहोर जिला के अंतर्गत नगर पंचायत आष्टा में सट्टा खुला चल रहा है – सट्टा पुलिस आरक्षक शैलेंद्र पटेल आष्टा थाना के सहयोग से चल रहा हैसीहोर जिला के अंतर्गत नगर पंचायत आष्टा में सट्टा खुला चल रहा है कई जगह पर्ची काटी जाती हैं सूत्रों से ज्ञात हुआ सट्टा पुलिस के सहयोग से चल रहा है जिसमें शैलेंद्र पटेल आरक्षक … Read more
नरेंद्र अग्रवाल, मंदसौर को नेशनल मीडिया फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया एवं सभी पत्रकारगण और नेशनल मीडिया फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं और बधाइयां दी
फोटो गैलरी



—– ~ रिपोर्ट
Progressofindia news
-@progressofindia123