Flat Preloader Icon

सतना में वैज्ञानिक के घर छापा.. टीम देख बेहोश हुआ

सुशील कुमार मिश्रा 1990 में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में लैब असिस्टेंट के पद पर नियुक्त हुए थे। फिर 2006 में उन्हें  केमिस्ट के पद पर पदोन्नति दी गई। 2020 में उन्हें जूनियर वैज्ञानिक के रूप में प्रमोशन हुआ। अब तक उन्हें सैलरी से ₹60 लाख रुपए की आय हुई होगी। लेकिन प्रॉपर्टी 7 करोड़ से अधिक की निकली।

Advertisement
2 may 2022 satna

सतना। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के घर के हुई छापामार कार्यवाही हुई। टीआई मोहित सक्सेना प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय EOW की टीम ने रविवार तड़के सुबह यह छापामारी की गई, अब तक घर से ही करोड़ो की संपत्ति का खुलासा हुआ है, अभी कार्यवाही जारी।
बताया जा रहा है कि सतना में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का एक वैज्ञानिक करोड़पति निकला है। यह खुलासा ईओडब्ल्यू की दबिश के बाद हुआ, कार्रवाई अभी भी जारी है। सतना जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के घर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में बतौर वैज्ञानिक पदस्थ सुशील कुमार मिश्रा के घर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की रीवा टीम ने छापा मारा है। बताया गया है कि ईओडब्ल्यू टीम सुबह 6 बजे सतना के मारुति नगर स्थित वैज्ञानिक के घर पहुंची। डोर बेल बजने के बाद दरवाजा खोलने के लिए वैज्ञानिक खुद पहुंचे। टीम का परिचय पता लगा तो वह वहीं गश खाकर गिर पड़े। टीम ने संभाला और फिर आगे की कार्रवाई शुरू की।

32 साल में सैलरी 60 लाख, लेकिन ऊपरी कमाई इतनी कि नोट गिनते-गिनते EOW टीम के हाथ दु:खने लगे

शुरुआती कार्रवाई में करीब 28 लाख नगद, सतना स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का फार्म हाउस और 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवर मिले हैं। यानी कार्रवाई में 7 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का पता चला है। यह प्रॉपर्टी और अधिक हो सकती है, क्योंकि जांच अभी जारी है। पुलिस अधीक्षक, EOW वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि जमीनों के करीब 15 कागज मिले हैं, जिसमें एक 7 एकड़ का फार्म हाउस भी शामिल है। इनके पास से 7 वाहन मिले हैं। भोपाल में भी प्लॉट के कागज मिले हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है और खुलासे भी हो सकते हैं।

बता दें कि टीआई मोहित सक्सेना और प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम कार्रवाई कर रही है। अब तक घर से ही करोड़ों की संपत्ति मिली है। बताया गया कि आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम को शुरुआती कार्रवाई में करीब 28 लाख नगद, सतना स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का फार्म हाउस और 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवर मिले हैं।

Report

– प्रोगेडऑफइंडिया न्यूज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News

Crypto Currency

[ccpw id="8102"]

Advertisement