जल जीवन मिशन के काम में विलंब नहीं करेंगे बर्दाश्त, गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन की समीक्षा में दिए निर्देश।

भोपाल। मध्य प्रदेश के हर घर में नल से जल पहुंचाना सरकार की प्रतिबद्धता है। इस काम में विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न ही गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार होगा। समय सीमा में काम पूरा कराएं। निर्माण एजेंसियों को उनकी क्षमता के अनुसार ही काम दिया जाए और इसकी नियमित निगरानी भी हो। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में संचालित गतिविधियों को समय सीमा में पूरा कराने के लिए पर्याप्त तकनीकी अमला उपलब्ध कराया जाएगा। जहां जल स्रोत कमजोर हों, वहां उसे समृद्ध करने के लिए जलाभिषेक अभियान में विशेष प्रयास किए जाएं। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 51 हजार 585 ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है। 39 हजार 565 ग्रामों के लिए स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति और पूर्णता की संभावित तिथि की माहवार जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मलय श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
- Bhopal News: देर रात दो दर्जन बार ठिकानों पर कार्रवाई, 62 प्रकरण दर्जदेर रात में शराब पीते मिले युवक-युवती। कुछ जगहों पर बिना लायसेंस हो रहा था बार … Read more
- भोपाल पहुंचे RSS के पूर्व प्रचारकों ने बनाई नई राजनीतिक पार्टी, रखा ये नामभोपाल। देश के कोने-कोने से रविवार को भोपाल (Bhopal) पहुंचे आरएसएस के पूर्व प्रचारक और स्वयंसेवकों (Former … Read more
- (अपडेट) सीएम शिवराज ने की पत्रकारों के लिए उपचार, बीमा, आवास से लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं– भोपाल में बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्टेट मीडिया सेंटर : शिवराज – मुख्यमंत्री निवास में हुआ पत्रकार … Read more
- पत्रकारों को सुविधा, पत्रकारिता को प्रोत्साहन देंगी मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणाएंः सांसद विष्णुदत्त शर्माBhopal BJP News: BJP के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकारों के लिए की … Read more
- सीहोर जिला के अंतर्गत नगर पंचायत आष्टा में सट्टा खुला चल रहा है – सट्टा पुलिस आरक्षक शैलेंद्र पटेल आष्टा थाना के सहयोग से चल रहा हैसीहोर जिला के अंतर्गत नगर पंचायत आष्टा में सट्टा खुला चल रहा है कई जगह पर्ची … Read more