मप्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत हुई : शिवराज

प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज
भोपाल, 29 जुलाई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को एकतरफा जीत हासिल हुई है।
जिला पंचायत अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद शिवराज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पंचायत चुनावों में भाजपा तीनों प्रारूप में एकतरफा विजयी रही है। लोगों ने गांवों, कस्बों और शहरों में पार्टी का बड़े पैमाने पर समर्थन किया है। “
उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने मध्य प्रदेश की कुल
23,000 पंचायतों में से 20,613 यानी 90 प्रतिशत के सरपंच पद पर जीत हासिल की है। इनमें से 625 पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को निर्विरोध जीत हासिल हुई है। शिवराज से कहा कि इसी तरह प्रदेश की 312 जनपद पंचायतों में से

भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने 227 में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की है, जबकि 20 अन्य विजयी प्रत्याशी भी पार्टी से जुड़े थे और शेष 64 सीटों पर कांग्रेस विजयी रही है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्षों व उपाध्यक्षों के चुनाव में प्रदेश के कुल 51 जिलों में से 41 पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीते हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के शहरी प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे।
– रिपोर्ट
प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज
संपादक :आर पी त्रिपाठी
- Bhopal News: देर रात दो दर्जन बार ठिकानों पर कार्रवाई, 62 प्रकरण दर्जदेर रात में शराब पीते मिले युवक-युवती। कुछ जगहों पर बिना लायसेंस हो रहा था बार का संचालन। भोपाल। जिला आबकारी विभाग की टीमों ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दो दर्जन से अधिक बारों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में यहां युवक-युवती शराब के नशे में डांस करते मिले। जिसके … Read more
- भोपाल पहुंचे RSS के पूर्व प्रचारकों ने बनाई नई राजनीतिक पार्टी, रखा ये नामभोपाल। देश के कोने-कोने से रविवार को भोपाल (Bhopal) पहुंचे आरएसएस के पूर्व प्रचारक और स्वयंसेवकों (Former RSS pracharaks and volunteers) ने जनहित पार्टी (Janhit Party) के नाम से राजनीतिक पार्टी का गठन (formation of political party) किया है। भोपाल में हुई बैठक में इसके पांच सूत्रीय एजेंडा तय किए गए हैं। इन्हीं … Read more
- (अपडेट) सीएम शिवराज ने की पत्रकारों के लिए उपचार, बीमा, आवास से लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं– भोपाल में बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्टेट मीडिया सेंटर : शिवराज – मुख्यमंत्री निवास में हुआ पत्रकार समागम भोपाल, 7 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकतंत्र के आधार स्तंभ के रूप में मीडिया प्रतिनिधियों का परिश्रम प्रशंसनीय है। पत्रकार साथी दिन-रात कार्य करते हैं। अनेक कठिनाइयों के बीच वे … Read more
- पत्रकारों को सुविधा, पत्रकारिता को प्रोत्साहन देंगी मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणाएंः सांसद विष्णुदत्त शर्माBhopal BJP News: BJP के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकारों के लिए की गई घोषणाओं पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि लोकतंत्र के एक स्तंभ के रूप में पत्रकारिता BJP के लिए हमेशा से सम्माननीय रही है और पार्टी की इस सोच की झलक भाजपा की सरकारों … Read more
- सीहोर जिला के अंतर्गत नगर पंचायत आष्टा में सट्टा खुला चल रहा है – सट्टा पुलिस आरक्षक शैलेंद्र पटेल आष्टा थाना के सहयोग से चल रहा हैसीहोर जिला के अंतर्गत नगर पंचायत आष्टा में सट्टा खुला चल रहा है कई जगह पर्ची काटी जाती हैं सूत्रों से ज्ञात हुआ सट्टा पुलिस के सहयोग से चल रहा है जिसमें शैलेंद्र पटेल आरक्षक आष्टा थाना मैं काफी समय से पदस्थ है पास के गांव नारायण का स्थानी होने के कारण … Read more