इन सभी कार्यों के लिये आगामी एक सप्ताह में टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश प्रमुख अभियंता को दिये गये हैं।

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ग्रामीण अंचलों में अच्छी सड़कों का जाल बिछाने के लिए शिवराज सरकार ने बड़ी राशि जारी की है। इस राशि से प्रदेश के कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में सडकें बनेंगी। सरकार ने पुलों के निर्माण की भी स्वीकृति दी है। इन कार्यों के लिए जल्दी ही टेंडर की भी कार्यवाही होगी।
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Public Works Minister Gopal Bhargava) ने कहा है कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश (MP) के सपने को साकार करने ग्रामीण अंचल (rural area) में सुदृढ़ सड़कों को बिछाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास की धुरी ग्रामीण सड़कों को प्राथमिकता से बनाने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि आत्म-निर्भर मध्य प्रदेश के सपने को साकार करने ग्रामीण अंचल में सुदृढ़ सड़कों को बिछाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग (MP PWD Department) द्वारा 2333 करोड़ 17 लाख रूपये की लागत से 453 सड़क मार्गों और 20 पुलों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इन सभी कार्यों के लिये आगामी एक सप्ताह में टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश प्रमुख अभियंता को दिये गये हैं।
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास की धुरी ग्रामीण सड़कों को प्राथमिकता से बनाने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों का चयन स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर किया गया है। ये सभी कार्य गत दो माह की अवधि में अभियान चलाकर स्वीकृत किये गये हैं। इनके लिये धनराशि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है
प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मण्डलोई ने बताया कि स्थाई वित्त समिति द्वारा प्रदेश में 453 सड़क मार्गों के लिये 2133 करोड़ 17 लाख रुपये, 20 पुलों के निर्माण के लिये 199 करोड़ 19 लाख रुपये तथा 6 करोड़ 85 लाख रुपये की राशि से लोक निर्माण परिक्षेत्र सागर एवं अधीक्षण यंत्री का कम्पोजिट कार्यालय भवन के निर्माण के लिये स्वीकृत की गई है।
प्रमुख सचिव मण्डलोई ने बताया कि स्वीकृत 474 कार्यों में भोपाल राजधानी क्षेत्र में 35 किलोमीटर सड़क मार्गों के लिये 51 करोड़ 8 लाख रुपये तथा सर्वाधिक रीवा संभागीय मुख्यालय के अंतर्गत 95 किलोमीटर सड़कों के लिये 131 करोड़ 53 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी क्रम में इंदौर में 45.10 किलोमीटर सड़क मार्ग के लिये 48 करोड़ 56 लाख, ग्वालियर में 23.39 किलोमीटर सड़क के लिये 18 करोड़ 38 लाख, जबलपुर में 22.31 किलोमीटर सड़कों के लिये 26 करोड़ 17 लाख, सागर में 91 किलोमीटर सड़क के लिये 116 करोड़ 85 लाख तथा उज्जैन संभागीय मुख्यालय क्षेत्र में 37.8 किलोमीटर सड़क के लिये 43 करोड़ 25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रमुख रूप से शामिल है।
लोकार्पण की जा रही परियोजनाओं के तहत इंदौर खलघाट खंड NH-3 मॉडल पर वन वे साइड एमिनिटी का निर्माण कार्य कराया गया है।
जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होगा उनमें मुख्य रूप से ये है…
इंदौर शहर में तेजाजी नगर से बलवाडा (इंदौर-बुरहानपुर खंड NH-347BG) पर 4 लेन का निर्माण कार्य,
इंदौर राघोगढ़ (इंदौर हरदा खंड NH-47) पर 4 लेन का निर्माण कार्य,
राऊ सर्कल (इंदौर) के 6 लेन फ्लाईओवर,
DPS – राऊ सर्कल (इंदौर) पर 6 लेन पर सर्विस रोड का पुनः निर्माण एवं
तेजाजी नगर से बलवाडा खंड (NH-3478G) पर मौजूदा सड़क का सुदढीकरण कार्य शामिल हैं।
रिपोर्ट
प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज
संपादक: आर पी त्रिपाठी
- MP Election 2023: अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब जिलों पर आम आदमी पार्टी (AAP) का फोकस, कार्यकारिणी घोषित, जानिए किसे मिली कमानMP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) पूरी तरह एक्टिव हो गई है. एक दिन पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश का अध्यक्ष (MP State President) बनाने के बाद शाम आम आदमी पार्टी ने सभी 52 जिला अध्यक्षों के नामों का भी एलान कर दिया. Advertisement ‘आप’ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और… Continue reading MP Election 2023: अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब जिलों पर आम आदमी पार्टी (AAP) का फोकस, कार्यकारिणी घोषित, जानिए किसे मिली कमान
- Supreme Court: ‘प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों पर भी होगा एक्शन’, UAPA कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसलादेश की सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) संशोधन अधिनियम, 2008 (यूएपीए) के एक मामले पर फैसला देते हुए कहा, यदि कोई व्यक्ति भारत में प्रतिबंधित किसी संगठन का सदस्य भी होता है तो उसको यूएपीए के तहत आरोपी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी. Advertisement जस्टिस एमआर शाह, सीटी रविकुमार और संजय करोल की तीन… Continue reading Supreme Court: ‘प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों पर भी होगा एक्शन’, UAPA कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
- मप्र : लिपिक ने किया पांच करोड़ से ज्यादा का गबन, अनैतिक कामों में जमकर उड़ाया धनइंदौर इंदौर के जिलाधिकारी कार्यालय के एक लिपिक ने पिछले तीन साल के दौरान सरकारी खजाने से पांच करोड़ रुपये से अधिक राशि का गबन किया और इसका बड़ा हिस्सा अनैतिक कामों में उड़ा दिया। Advertisement एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने मामले की जांच के आधार पर बताया कि गबन… Continue reading मप्र : लिपिक ने किया पांच करोड़ से ज्यादा का गबन, अनैतिक कामों में जमकर उड़ाया धन
- MP News: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में महिला वोट बैंक पर AAP की नजर, सिंगरौली की मेयर को बनाया प्रदेश अध्यक्षmp news : बीते लंबे समय से मध्य प्रदेश में भंग पड़ी आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकारिणी को प्रदेश में नया अध्यक्ष मिल गया है. सिंगरौली से महापौर रानी अग्रवाल को मध्य प्रदेश का आम आदमी पार्टी का अध्यक्ष मनोनीत किया है. Advertisement आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक… Continue reading MP News: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में महिला वोट बैंक पर AAP की नजर, सिंगरौली की मेयर को बनाया प्रदेश अध्यक्ष
- Ration Card Rules: इन 4 स्थितियों में रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, सरकार ने जारी कर दिए नए नियम!Ration Card Rules: राशन कार्ड रखने वालों (Ration Card Holder) के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी राशन कार्डधारक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. केंद्र सरकार की तरफ से लाखों राशन कार्डधारकों को फ्री राशन की सुविधा दी जा रही है. Advertisement सरकार ने ऐलान किया है कि इस साल भी यानी… Continue reading Ration Card Rules: इन 4 स्थितियों में रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, सरकार ने जारी कर दिए नए नियम!