राजनीतिराज्यसमाचार

हमारे सब रास्ते बंद हो गए…’, महंगाई के खिलाफ रैली में राहुल की हुंकार, विपक्ष को भी संदेश

रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी


‘हमारे सब रास्ते बंद हो गए…’, महंगाई के खिलाफ रैली में राहुल की हुंकार, विपक्ष को भी संदेश
दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर कहा कि ये तीनों कानून उद्योगपतियों के लिए लाए गए थे. किसानों की एकता ने इन कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया. इसके साथ ही कहा कि जीएसटी ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया और रोजगार इन्हीं से मिलता है. आप पूछते हैं कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया. मैं बताता हूं कि 70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई.





कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा इसलिए शुरू की जा रही है क्योंकि हमारे सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही राहुल ने दूसरे दलों को एक संदेश दे दिया है.


राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए सरकार ने सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. संसद में विपक्ष के नेताओं का माइक बंद कर दिया जाता है, हमें बोलने नहीं दिया जाता. चुनाव आयोग, न्यायपालिका पर सरकार का दबाव बना हुआ है. इसलिए अब हम जनता के बीच में जाकर, जनता को देश की सच्चाई बताएंगे. इसीलिए कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है. उनके ‘विपक्ष’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर दूसरे दलों के नेताओं को संदेश माना जा रहा है कि 2024 के चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सभी दलों को एकसाथ आना होगा.

मोदी सरकार पर हमला बोलते राहुल ने कहा कि यह सरकार देश में डर पैदा कर रही है ताकि हिंदुस्तान में नफरत बढ़े. इससे महंगाई, बेरोजगारी और भविष्य का डर बढ़ रहा है ।

देश में बढ़ रहे इस डर का फायदा केवल दो उद्योपति उठा रहे हैं. आपके डर और नफरत का फायदा इन्हीं के हाथों में जा रहा है. बीते 8 साल में किसी को कोई फायदा नहीं हुआ. तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है

बीजेपी और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं.

बीते 70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई नहीं दी: राहुल 

राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के लिए कहा कि ये तीनों कानून उद्योगपतियों के लिए लाए गए थे. किसानो को वापस लेने पर मजबूर कर दिया. हिंदुस्तान में आम नागरिक मुश्किल में हैं. जीएसटी ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया और रोजगार इन्हीं से मिलता है. आप पूछते हैं कांग्रेस ने क्या किया. मैं बताता हूं कि 70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई.  

केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग: राहुल गांधी 



राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. मुझसे 55 घंटे ईडी ने पूछताछ की, मैं आपकी ईडी से नहीं डरता हूं. आप मुझसे 55 घंटे या फिर 5 साल तक पूछताछ करते रहो, मुझे नहीं फर्क पड़ेगा

रिपोर्ट

प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button