Chitrakoot News: धर्मनगरी में भारत रत्न नाना जी देशमुख की 106 वीं जयंती पर शरदोत्सव महोत्सव कल से, दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा Chitrakoot News: भगवान राम

Chitrakoot News: भारत रत्न नानाजी देशमुख की 106 वीं जयंती भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख के जन्मोत्सव में चार दिवसीय शरदोत्सव महोत्सव कल से होगा शुरु।

भारत रत्न नानाजी की जयंती पर ‘ग्रामोदय मेला’ का होगा शुभआरंभ”

भारत रत्न नानाजी देशमुख की 106 वीं जयंती पर उनकी कर्मभूमि चित्रकूट में रविवार से चार दिवसीय ग्रामोदय मेला व शरदोत्सव का शुभारंभ हो रहा है। ग्रामोदय से राष्ट्र उदय की अवधारणा पर लग रहे इस मेला का उद्घाटन केंद्र सरकार के कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। पहले एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आना था लेकिन वह किसी कारणों से नहीं पहुंच रहे हैं।
Chitrakoot News: भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख के जन्मोत्सव में चार दिवसीय शरदोत्सव कार्यक्रम का रविवार को शुभारंभ हो रहा है। नानाजी की दीनदयाल शोध संस्थान इस दिशा में कार्यरत है। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत…उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने 9 से 12 के बीच आने का कमिटमेंट किया है। उनकी जयंती के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा
भारत रत्न नानाजी देशमुख की 106 वीं जयंती पर कौन कौन रहेंगे उपस्थित ?
डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन ने बताया कि रविवार को प्रातः साढ़े नौ बजे से पूजन कर ग्रामोदय मेला का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। उद्घाटन में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तराखंड सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा मंत्री डा धन सिह रावत, मध्यप्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा मौजूद रहेंगे। कवि कुमार विश्वास और भजन गायिका मैथिली ठाकुर समेत अन्य दिग्गजों के आने की संभावना है।
इसके अलावा खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, संस्कृति, पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, सांसद सतना गणेश सिंह व बांदा चित्रकूट आरके सिंह पटेल, मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एवं परिवहन विभाग मध्य प्रदेश एसएन मिश्रा, मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक अनिल कोठारी, जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष जितेंद्र जामदार, महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान मध्य प्रदेश के निदेशक संजय सराफ भी रहेंगे।
केंद्र व प्रदेश के विभागों को प्रदर्शनी
मेला में अलग-अलग मंडप तैयार किये गए है। पहले नानाजी के नाम मंडप है जिसमें ‘एक जिला-एक उत्पाद’ की प्रदर्शनी होगी। दूसरे का नाम दीनदयाल मंडप है जिसमें मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के सभी विभागों के कार्यक्रम, विकास गतिविधियों, योजनाओं, नीतियों आदि को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी लगी हैं। तीसरा अब्दुल कलाम मंडप में केंद्र शासन के मंत्रालय/उपक्रम तथा निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिए हैं
सांस्कृतिक संध्या में मैथिली ठाकुर के भजन
पहले दिन शरदोत्सव में मशहूर ग़ज़ल, भजन गायिका मैथिली ठाकुर एवं साथी मधुबनी के भक्ति संध्या एवं डॉ लता सिंह मुंशी एवं साथी भोपाल की ओर से श्री रामकथा भरतनाट्यम समूह की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान खीर वितरण भी होगा।


कौन है भारत रत्न श्री नाना जी देशमुख
नानाजी देशमुख (जन्म : 11अक्टूबर 1916, चंडिकादास अमृतराव देशमुख – मृत्यु : 27 फ़रवरी 2010) एक भारतीय समाजसेवी थे। वे पूर्व में भारतीय जनसंघ के नेता थे। 1977 में जब जनता पार्टी की सरकार बनी, तो उन्हें मोरारजी-मन्त्रिमण्डल में शामिल किया गया परन्तु उन्होंने यह कहकर कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग सरकार से बाहर रहकर समाज सेवा का कार्य करें, मन्त्री-पद ठुकरा दिया। वे जीवन पर्यन्त दीनदयाल शोध संस्थान के अन्तर्गत चलने वाले विविध प्रकल्पों के विस्तार हेतु कार्य करते रहे। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया। अटलजी के कार्यकाल में ही भारत सरकार ने उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण स्वालम्बन के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिये पद्म विभूषण भी प्रदान किया। 2019 में उन्हें भारतरत्न से सम्मानित किया गया।
REPORT
PROGRESS OF INDIA NEWS