Flat Preloader Icon

Ujjain: महाकाल, अफसरों ने आपको भी नहीं छोड़ा! भ्रष्टाचार के आरोप में 3 IAS सहित 15 की पेशी [उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण काम में भ्रष्टाचार ]

उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण काम में भ्रष्टाचार
उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण काम में भ्रष्टाचार
उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण काम में भ्रष्टाचार

MP News: उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण काम में भ्रष्टाचार मामले में लोकायुक्त ने तीन आईएएस सहित 15 अफसरों को भोपाल तलब किया है.कांग्रेसविधायक महेश परमार ने शिकायत की थी.

Advertisement

Ujjain Mahakal Lok corruption Lokayukta 15 officers including 3 IAS Presentation ANN Ujjain: हे महाकाल, अफसरों ने आपको भी नहीं छोड़ा! भ्रष्टाचार के आरोप में 3 IAS सहित 15 की पेशी

(महाकाल लोक निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार)

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) से कांग्रेस (Congress) विधायक महेश परमार द्वारा की गई महाकाल लोक निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत मामले में शुक्रवार को तीन आईएएस सहित 15 अफसरों की पेशी हुई. इन अफसरों को शुक्रवार को लोकायुक्त में जबाव देना था लेकिन इन्होंने जबाव देने के लिए मोहलत मांगी है हालांकि, अभी लोकायुक्त ने अगली डेट नहीं बताई है. महाकाल लोक कॉरिडोर निर्माण कार्य में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में जुड़े अफसर शुक्रवार को लोकायुक्त ऑफिस भोपाल पहुंचे. 

पद का दुरूपयोग कर पहुंचाया ठेकेदार को लाभ


फिलहाल, लोकायुक्त संगठन ने अफसरों को बयान दर्ज कराने के लिए नई डेट नहीं दी है. संभावना है कि जल्द सुनवाई के लिए डेट तय होगी. उज्जैन से विधायक महेश परमार ने महाकाल लोक निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त में की थी. इनकी शिकायत पर तीन आईएएस सहित 15 अफसर जांच के घेरे में आए हैं. विधायक परमार ने आरोप लगाते हुए शिकायत की थी कि अफसरों ने पद का दुरूपयोग कर ठेकेदार को करोड़ों रुपये का लाभ पहुंचाने के लिए एसओआर की दरें और आइटम बदले गए हैं.

इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है. विधायक परमार द्वारा की गई शिकायत पर लोकायुक्त जांच में आरोप सही पाए गए. इसके बाद लोकायुक्त इन अफसरों को जवाब के लिए लगातार तलब कर रही है. विधायक परमार की शिकायत के बाद लोकायुक्त इंजीनियर जोहरी भी महाकाल लोक पहुंचकर मुआयना कर चुके हैं.

इन 15 ऑफिसर्स को मिले नोटिस
विधायक परमार की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने जिन 15 अफसरों को नोटिस दिया है उनमें आईएएस उज्जैन कलेक्टर और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष आशीष सिंह स्माट्र सिटी के तत्कालीन कार्यपालक निदेशक क्षितिज सिंघल और तत्कालीन निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता शामिल हैं. साथ ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मनोनीत डायरेक्टर सोजन सिंह रावत, दीपक रतनावत, स्वतंत्र निदेशक श्रीनिवास नरसिंह राव पांडुरंगी, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, तत्कालीन सीईओ जितेन्द्र सिंह चौहान शामिल हैं.

मुख्य वित्तीय अधिकारी जुवान सिंह तोमर, तत्कालीन अधीक्षण यंत्री धर्मेन्द्र वर्मा, तत्कालीन कार्यपालन यंत्री फरीदुददीन कुरैशी, सहायक यंत्री कमल कांत सक्सेना, उपयंत्री आकश सिंह के साथ पीडीएमसी स्मार्ट सिटी के टीम लीडर संजय शाक्य और जूनियर इंजीनियर तरूण सोनी शामिल हैं.

report

progress of india news

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News

Crypto Currency

[ccpw id="8102"]

Advertisement