समाचार

विधायक बनने को बेताब हैं कई सांसद

Indore/इंदौर, । हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में मालवा-निमाड़ अंचल में भाजपा को अच्छी सफलता मिली है। इससे उत्साहित अंचल के कई सांसद अब विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। भाजपा में जिस तरह से नए चेहरों को आगे किया जा रहा है, ऐसे में कई सांसदों को फिर से लोकसभा का टिकट मिलना मुश्किल है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी की निगाहें कई सालों से विधानसभा चार पर टिकी हुई हैं। अगर चार नंबर में संभावना नहीं बनी तो वे राऊ का रुख करने को भी तैयार हैं। इसी प्रकार उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया अपनी पुरानी सीट तराना से फिर दावा ठोंक रहे हैं। देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी सोनकच्छ से चुनाव लड़ने की इच्छा पहले ही जता चुके हैं। झाबुआ-रतलाम सीट के सांसद गुमानसिंह डामोर तो पिछला विधानसभा चुनाव जीत चुके थे। अब वे फिर से झाबुआ से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं

दीपावली मिलन से संघ के आधारस्तंभ ही नदारद

भाजपा के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दीपावली मिलन इस बार अचानक चर्चा में आ गया। संघ हर वर्ष इस तरह का आयोजन करता है। हालांकि पिछले दो साल कोरोना के चलते ये आयोजन नहीं हुआ। भाजपा नेताओं को जैसे ही आयोजन की सूचना मिली, वैसे ही मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर सहित कई पार्षद और महिला नेत्रियां भी संघ कार्यालय पहुंचे थे। यहां पर इन नेताओं के पहुंचने से ज्यादा क्षेत्र में प्रांत में आधार स्तंभ माने जाने वाले प्रांत संघचालक, प्रांत प्रचारक और प्रांत कार्यवाह की अनुपस्थिति की चर्चा ज्यादा रही। विभाग प्रचारक आशीष जादम और संघ चालक शैलेंद्र महाजन अपनी टीम के साथ आयोजन में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि प्रांत प्रचारक और प्रांत कार्यवाह बायपास पर आयोजित किसी अन्य कार्यक्रम में मौजूद थे।

अभी से राजनीतिक जमावट कर रहे रीना और कोठारी

मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में अभी से जीतने वाले प्रत्याशियों की तलाश की कवायद शुरू कर दी गई है। पार्टी अध्यक्ष कमल नाथ ने सर्वे के आधार पर कुछ नेताओं को तैयारी के संकेत भी दे दिए हैं। लगता है कि इंदौर के सांवेर और पांच नंबर विधानसभा में भी उन्होंने कुछ नेताओं को इश्ाारा कर दिया है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू की पुत्री रीना बौरासी इन दिनों काफी सक्रिय है। दीपावली के बहाने उन्होंने क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं को मिठाई भिजवाई और अब रविवार को भव्य दीपावली मिलन का आयोजन भी कर रही हैं। इसी प्रकार पांच नंबर क्षेत्र में उद्योगपति स्वप्निल कोठारी पिछले एक साल से जमावट कर रहे हैं। वे क्षेत्र के कई आयोजनों में शामिल होते हैं। दीपावली मिलन के बहाने भी उन्होंने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को साधने का प्रयास किया।

..तो इस वजह से चल रही खंडवा में आयुक्त-महापौर में खींचतान

खंडवा की नगर निगम आयुक्त और महापौर अमृता यादव का विवाद इन दिनों पूरे प्रदेश में छाया हुआ है। इंस्टाग्राम क्वीन के नाम से चर्चित सविता प्रधान इसके पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं। इससे पहले वे मंदसौर में अफीम तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाकर चर्चा में आई थीं। इस बार प्रधान का आरोप है कि महापौर पति अमर यादव नगर निगम के कामों में खूब हस्तक्षेप करते हैं, इसका उन्हें अधिकार नहीं है। दरअसल इस विवाद की मूल वजह निगम के कामों में महापौर पति का हस्तक्षेप नहीं ठेकेदारों की राशि का भुगतान है। अमर यादव ने प्रधान से मांग की थी कि दीपावली के पूर्व सभी ठेकेदारों को थोड़ा-थोड़ा भुगतान कर दिया जाए, पर बताते हैं कि आयुक्त ने अपनी पसंद के कुछ ठेकेदारों को बड़ी राशि का भुगतान कर दिया। अब इस विवाद का अंत कब होगा, ये तो वक्त ही बताएगा।

report

progress of india news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button