समाचार

MP News: शिवराज सरकार ने आबकारी विभाग में की प्रशासनिक ‘सर्जरी’, आठ अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

 एमपी में इस समय लगातार प्रशासनिक तबादलों का सिलसिला जारी है. अब आबकारी विभाग के आठ अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. कई आबकारी अफसरों की तबादला लिस्ट आने के बाद अभी एक लिस्ट और आने की संभावना है. 

Madhya Prdeash News: मध्य प्रदेश में इस समय लगातार प्रशासनिक तबादलों का सिलसिला जारी है. आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) अधिकारियों के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग (Excise Department) में प्रशासनिक सर्जरी की है. आबकारी विभाग में आठ अधिकारीयों के ट्रांसफर किए गए हैं. उपायुक्त मुकेश नेमा इंदौर पदस्थ किए गए हैं. संजय तिवारी को इंदौर की कमान और केसी अग्निहोत्री जबलपुर की कमान सौंपी गई है. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार चुनाव से पहले प्रशासनिक सर्जरी को और भी अंजाम देगी.

किसे कहा की जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश शासन वाणिज्यिक कर विभाग मंत्रालय वल्लन भवन से जारी आदेश के मुताबिक सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर की वर्तमान पद स्थापना सहायक आबकारी आयुक्त जिला रीवा के रूप में थी. उन्हें यहां से हटाकर सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह जिला आबकारी अधिकारी मनीष खरे को कार्यालय आबकारी आयुक्त मुख्यालय ग्वालियर से प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त इंदौर बनाया गया है. जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन को कार्यालय अधिकारी आयुक्त मुख्यालय ग्वालियर से प्रभारी आयुक्त आबकारी आयुक्त रीवा मनाया गया है. आबकारी अधिकारी शैलेष जैन को जिला आबकारी अधिकारी जिला विदिशा से जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय संभागीय उड़नदस्ता भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उपायुक्त आबकारी मुकेश नेमा को कार्यालय आबकारी आयुक्त मुख्यालय ग्वालियर से उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता इंदौर की जिम्मेदारी दी है. 

इनका भी हुआ तबादला   
उपायुक्त अधिकारी संजय तिवारी को कार्यालय आबकारी आयुक्त मुख्यालय ग्वालियर से उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता उज्जैन और उपायुक्त आबकारी वीरेन्द्र कुमार सक्सेना को उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता उज्जैन से उपायुक्त आबकारी कैंप ऑफिस भोपाल उपायुक्त आबकारी राज्य स्तरीय उड़नदस्ता भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह सहायक आबकारी आयुक्त केसी अग्रिहोत्री को ग्वालियर से समान सेवा शर्तों और निबंधनों पर प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश पर्यन्त प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता जबलपुर के रिक्त पद पर अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है. हालांकि, उनकी पदस्थापना जबलपुर में पदस्थ उपायुक्त केके डोहर के 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने पर होगी.
 
आगे भी हो सकते हैं ट्रांसफर
बता दें कि मध्य प्रदेश की बजेपी सरकार साल 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर है. चर्चा है कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए ही प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. वहीं कई आबकारी अफसरों की तबादला सूची आने के बाद अभी एक सूची और आने की संभावना है. इसमें कई अफसर इधर से उधर होंगे.
report

progress of india news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button