Top BBA Colleges of Madhya Pradesh: 12वीं पास करने के बाद आप बीबीए कोर्स करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको मध्य प्रदेश के कुछ बेहतरीन बीबीए कॉलेजों के नाम बताएंगे.

Top BBA Colleges of Madhya Pradesh: आज सीबीएसई का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ गया है. अगर आप मध्य प्रदेश के हैं और अब 12 वीं कक्षा के करने के बाद BBA का कोर्स करना चाहते हैं, लेकिन कंफ्यूज हैं कि मध्य प्रदेश में टॉप BBA कॉलेज कौन से हैं. जिसमें एडमिशन लेकर आप BBA कर सकते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि इसके बारे में कि मध्यप्रदेश के टॉप कॉलेज कौन से हैं.
प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च
इंदौर के प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIMR), को मध्य प्रदेश के टॉप बीबीए कॉलेजों में से एक माना जा सकता है. इसलिए आप बीबीए कोर्स करने के लिए इस कॉलेज को चुन सकते हैं. Collegesearch.com वेबसाइट के अनुसार इस कॉलेज में बीबीए कोर्स की कुल फीस 1,65,000 / रुपये है.
IES ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट
भोपाल का IES Group of Institutes BBA कोर्स करने के लिए मध्य प्रदेश के सबसे अच्छे कॉलेजों में से एक है. माना जाता है कि अगर आप यहां से बीबीए करते हैं तो आपका जॉब प्लेसमेंट अच्छी जगह पर होगा. Collegesearch.com वेबसाइट के अनुसार इस कॉलेज में बीबीए कोर्स की कुल फीस 75,000/ रुपये है.
टीआरएस कॉलेज
रीवा टीआरएस कॉलेज जिसका संबद्ध अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से है वो भी बीबीए कोर्स करने के लिए भी अच्छा कॉलेज है. Collegesearch.com वेबसाइट के अनुसार इस कॉलेज में बीबीए कोर्स की कुल फीस 39,000/ रुपये है.
रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी
आप भोपाल की रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी से भी बीबीए कोर्स कर सकते हैं. बीबीए कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी की कुल फीस 75000 रुपये है. साथ ही विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट भी अच्छा है.
महाराजा इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल साइंसेज
उज्जैन के महाराजा इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल साइंसेज का संबद्ध विक्रम विश्वविद्यालय से है. महाराजा इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल साइंसेज प्रदेश से बीबीए का कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टीट्यूट में से एक है.
कमला राजा गवर्नमेंट कॉलेज
कमला राजा गर्ल्स गवर्नमेंट पोस्ट-ग्रेजुएट कॉलेज ग्वालियर में स्थित है वो भी बीबीए कोर्स करने के लिए अच्छा कॉलेज है. बता दें कि इसकी स्थापना 1937 में हुई थी. कमला राजा गर्ल्स गवर्नमेंट पोस्ट-ग्रेजुएट कॉलेज में 7 स्ट्रीम्स के 70 कोर्स की पढ़ाई होती है.
जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी
जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश की बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में से एक है. यह यूनिवर्सिटी कई कोर्स ऑफर करती है और इसका प्लेसमेंट सबसे अच्छा है. इसलिए बीबीए का कोर्स करने के लिए आपके लिए यह सबसे अच्छी जगह है. Collegesearch.com वेबसाइट के अनुसार इस यूनिवर्सिटी में बीबीए कोर्स की कुल फीस 2,20,000/ रुपये है.
मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स
आप अपना बीबीए कोर्स ‘मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स’ से कर सकते हैं. जो इंदौर में स्थित है. Collegesearch.com वेबसाइट के अनुसार इस यूनिवर्सिटी में बीबीए कोर्स की कुल फीस 75,000/ रुपये है.
GICTS ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
GICTS ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस जो ग्वालियर में स्थित है. इसका संबद्ध जीवाजी विश्वविद्यालय से है. Collegesearch.com वेबसाइट के अनुसार इस यूनिवर्सिटी में बीबीए कोर्स की कुल फीस 77,000/ रुपये है.
विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
आप विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस से भी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) कर सकते हैं. जो इंदौर में स्थित है. इसका संबद्ध राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय है. Collegesearch.com वेबसाइट के अनुसार, इस विश्वविद्यालय में बीबीए पाठ्यक्रम के लिए टोटल फीस 93,000/- है.
Report
– progress of india news
- जानिए दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग Traffic Tail के फाउंडर Damandeep singh के बारे मेंडिजिटल मार्केटिंग के गतिशील दौर में, जहां व्यवसाय अलग दिखने और सफलता प्राप्त करने का प्रयास करते हैं, ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास रचनात्मकता, विशेषज्ञता और नेतृत्व का एक अनूठा मिश्रण है। उनमें से एक हैं Damandeep Singh। दमनदीप मार्केटिंग एजेंसी ट्रैफिक टेल के पीछे की प्रेरक शक्ति हैं। ज्ञात हो कि Traffic Tail दिल्ली… Continue reading जानिए दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग Traffic Tail के फाउंडर Damandeep singh के बारे में
- मनीष सिंह बने जनसंपर्क आयुक्त2009 बैच के अधिकारी मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त और मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक के तौर पर नियुक्त किया है।
- MP News: MP में किसानों के साथ ऐसे हो रहा घोटाला, करोड़ों की राहत राशि अधिकारियों ने परिचितों के खातों में डालीMP NEWS कलेक्टर ने जांच के बाद दोषियों पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। progress of india news bhopal
- भोपाल स्टेशन के नव निर्मित स्टेशन बिल्डिंग का लोकार्पणभोपाल स्टेशन के नव निर्मित स्टेशन भवन का लोकार्पण आज माननीय चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री, मध्य प्रदेश शासन विश्वास सारंग और सांसद भोपाल, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने किया। Advertisement इस मौके पर रेल्वे के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। Bhopal- Railway Station : भोपाल स्टेशन के नव निर्मित स्टेशन… Continue reading भोपाल स्टेशन के नव निर्मित स्टेशन बिल्डिंग का लोकार्पण
- मप्र में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी और पूर्व विधायक बघेल कांग्रेस में शामिलभोपाल, । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। वह शनिवार को भोपाल में 74 बंगले स्थित सरकारी आवास बी-30 से अपने पिता कैलाश जोशी की तस्वीर साथ… Continue reading मप्र में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी और पूर्व विधायक बघेल कांग्रेस में शामिल