MP Panchayat Chunav पर बड़ा अपडेट, जानिए कब तक जमा कर सकेंगे पंच-सरपंचों के नामांकन पत्र

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सभी 52 जिला मुख्यालयों के साथ ही 313 विकासखंड मुख्यालयों और 2780 क्लस्टरों (ग्राम पंचायतों के समूह) पर नामांकन पत्र लिए जाएंगे.
भोपाल: एमपी के सभी जिलों में सोमवार से त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए औपचारिक प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. इसके लिए ग्राम, जनपद और जिला पंचायतों के लिए कलेक्टर सोमवार को अधिसूचना जारी करेंगे. इसके साथ ही पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन पत्र जमा करना शुरू हो जाएगा. बता दें कि इस बार भी नामांकन पत्र ऑफलाइन मोड में ही लिए जाएंगे.

इतने पदों पर होंगे चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सभी 52 जिला मुख्यालयों के साथ ही 313 विकासखंड मुख्यालयों और 2780 क्लस्टरों (ग्राम पंचायतों के समूह) पर नामांकन पत्र लिए जाएंगे. साथ ही जिला पंचायत सदस्य के 875 पदों के चुनाव होगा. इसके अलावा जनपद पंचायत सदस्य के 6771, सरपंच के 22921 और पंच के 363726 पदों के लिए चुनाव होंगे.
तीन चरणों में चुनाव होगा
पहला चरण- 25 जून
दूसरा चरण – 1 जुलाई
तीसरा चरण- 8 जुलाई
नामांकन 6 जून तक स्वीकार….
नामांकन 6 जून तक स्वीकार
वहीं पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र 6 जून को दोपहर तीन बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. नाम वापस लेने की तारीख 10 जून तय की गई है. इस बार मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कराया जाएगा. मतदान समाप्त होने के बाद केंद्र पर मतगणना भी प्रारंभ हो जाएगी. जिला पंचायत सदस्य के लिये जिला मुख्यालय, जनपद पंचायत सदस्य के लिये विकासखण्ड मुख्यालय, सरपंच एवं पंच के लिये विकाखण्ड मुख्यालय एवं क्लस्टर स्तर पर नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे.
बता दें कि mp panchayat chunav 2022 मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन 30 मई को होगा, नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख 10 जून निर्धारित की गई है।
रिपोर्ट
~ प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज
30 may 2022
- Bhopal News: देर रात दो दर्जन बार ठिकानों पर कार्रवाई, 62 प्रकरण दर्ज
- भोपाल पहुंचे RSS के पूर्व प्रचारकों ने बनाई नई राजनीतिक पार्टी, रखा ये नाम
- (अपडेट) सीएम शिवराज ने की पत्रकारों के लिए उपचार, बीमा, आवास से लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
- पत्रकारों को सुविधा, पत्रकारिता को प्रोत्साहन देंगी मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणाएंः सांसद विष्णुदत्त शर्मा
- सीहोर जिला के अंतर्गत नगर पंचायत आष्टा में सट्टा खुला चल रहा है – सट्टा पुलिस आरक्षक शैलेंद्र पटेल आष्टा थाना के सहयोग से चल रहा है