दिनांक 28 मार्च सोमवार को सतना जिले में पेंशनर एसोसिएशन ने नौ सूत्रीय मांगो के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ।


पेंशनर एसोसिएशन ने धरना प्रदर्षन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा-श्रीष पाण्डेय
पेंशनर एसोसिएशन म.प्र. भोपाल के प्रांताध्यक्ष ओमप्रकाष बुधौलिया के निर्देष पर आज दिनांक 28 मार्च सोमवार को सतना जिले में कलेक्ट्रेट के बगल में स्थित धरना स्थल पर नौ सूत्रीय मांगो के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्षन किया गया
सतना – पेंशनर एसोसिएशन म.प्र. भोपाल के प्रांताध्यक्ष ओमप्रकाष बुधौलिया के निर्देष पर आज दिनांक 28 मार्च सोमवार को सतना जिले में कलेक्ट्रेट के बगल में स्थित धरना स्थल पर नौ सूत्रीय मांगो के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्षन किया गया
मांगों में 31 प्रतिषत डी.ए., सातवें वेतनमान का एरियर, पेषनर को आयुष्मान योजना से जोड़ना, पुर्नगठन अधिनियम 49 को विलोपित करना, उपादान राषि प्रदान करना, एक हजार रूपये चिकित्सा भत्ता प्रदान किया जाना एवं 32 माह का लंबित एरियर पेषनर को दिए जाने संबंधी मुख्य मांगों के समर्थन हेतु मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष श्रीष पाण्डेय ने आगे बताया कि यदि पेषनरो की उचित मांगों का निराकरण दिए गए समय सीमा के अंदर नही किया जाता है तो प्रान्तीय स्तर पर वृहद धरना प्रदर्षन एवं रैली निकाल कर अपना आक्रोष व्यक्त किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलेष कचेर, राजकिषोर पाण्डेय, हीरालाल जी, गणेष प्रसाद पाठक, एन.पी.साहू, रमेष शर्मा, हरीष श्रीवास्तव, रमाषंकर त्रिपाठी, सुरेष द्विवेदी, आर.पी.गौतम, जुगुल किषोर त्रिपाठी, रामकुमार अहिरवार, प्रेमलाल पाण्डेय, पंचमलाल तिवारी, नरेष श्रीवास्तव, साधौ प्रसाद पाण्डेय, शत्रुसूदन षुक्ला, आर.पी.गर्ग, आरे सिंह, राजकुमार षुक्ला, प्रकाष जैसवाल, डी.के.द्विवेदी, भोलानाथ बुनकर, वी.के.राय, चन्द्रिका त्रिपाठी, मुकुट बिहारी श्रीवास्तव, अरूण निगम, बैजनाथ पटेल, गिरीषचन्द्र गर्ग, रामगोपाल कचेर, राजललन पाण्डेय, गोविंद प्रसाद खरे, रवीन्द्र जैन, प्रदीप मिश्रा, रामप्रकाष समदरिया, विष्वनाथ अग्रवाल, षिवदीन ताम्रकार आदि पेषनर उपस्थित थे।
Report-
पेन्शनर्स एसो.म.प्र. जिला शाखा सतना
ये भी देखें पेंशनर एसोसिएशन ने पहले ही दे दी थी,धरने की विज्ञप्ति-https://www.progressofindia.in/आज-फोकस-में/8674/