पशुराम जयंती पर भोपाल घूफा मंदिर में परशुराम की सबसे ऊंची 21 फीट की अष्ट धातु से निर्मित मूर्ति के अनावरण के मौके पर सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया.
मध्य प्रदेश के स्कूली पाठक्रयामो मैं अब जल्दी भगवान परशुराम के जीवन से जुड़ी हुई बातों को पढ़ाया जाएगा. यह घोषणा खुद मुख्यामंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान जयंती पर की है…


परशुराम जयंती पर भोपाल गुफा मंदिर में परशुराम की सबसे ऊंची 21 फीट की अष्ट धातु से निर्मित मूर्ति के अनावरण के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा की मैं तत्काल पाठक्रयाम समिति को बुलाकर निर्दश दूंगा की भगवान परशुराम जी के चरित्र का पाठ, पाठक्रयम में सम्मिलित किया जाए. सब बच्चे पढ़े, क्या दिक्कत है? संस्कृत पढ़े, भगवान परशुराम पढ़े, भगवान राम पढ़े, भगवान कृष्ण पढ़े, भगवान गीता, इसमें क्या अप्पति हो सकती है. यह सनातन संस्कृति है, हमारी. यह संकृति पढ़ाई जानी चाहिए.भगवान परशुराम जी का पढ़ाया पाठ पढ़ाया जाएगा . उनका चरित्र, उन्होंने जो काम किया है, वह तो सदैव रहने वाले है, कर रहे है.
बताते चले की आज भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई जा रही है. भगवान परशुराम का जिक्र रामायण, महाभारत और कल्कि पुराण तीनों में है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम को विष्णु का छठा अवतार माना जाता है. परशुराम को महानता और वीरता का प्रतीक माना जाता है. परशुराम जयंती वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि मनाई जाती है.
-Report by
~progress of india news
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रानी कमलापति स्टेशन पर भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- शनिवार को भोपाल में Vande Bharat ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- भोपाल: शौर्य स्मारक में भारतीय सैनिकों ने दी संयुक्त बैंड की प्रस्तुति, देखे यह ख़ास खबर
- सांसद मेनका गांधी की मार्मिक अपील, मेरी तरह इकलौती बेटी में करिए पूर्णता का एहसास
- Gwalior Excise News: आबकारी को 122 करोड़ ज्यादा राजस्व, आज से अहाते बंद