MP: स्कूलों में पढ़ाई जाएंगी भगवान परशुराम के जीवन से जुड़ी बातें, सीएम शिवराज का ऐलान

पशुराम जयंती पर भोपाल घूफा मंदिर में परशुराम की सबसे ऊंची 21 फीट की अष्ट धातु से निर्मित मूर्ति के अनावरण के मौके पर सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया.
मध्य प्रदेश के स्कूली पाठक्रयामो मैं अब जल्दी भगवान परशुराम के जीवन से जुड़ी हुई बातों को पढ़ाया जाएगा. यह घोषणा खुद मुख्यामंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान जयंती पर की है…


परशुराम जयंती पर भोपाल गुफा मंदिर में परशुराम की सबसे ऊंची 21 फीट की अष्ट धातु से निर्मित मूर्ति के अनावरण के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा की मैं तत्काल पाठक्रयाम समिति को बुलाकर निर्दश दूंगा की भगवान परशुराम जी के चरित्र का पाठ, पाठक्रयम में सम्मिलित किया जाए. सब बच्चे पढ़े, क्या दिक्कत है? संस्कृत पढ़े, भगवान परशुराम पढ़े, भगवान राम पढ़े, भगवान कृष्ण पढ़े, भगवान गीता, इसमें क्या अप्पति हो सकती है. यह सनातन संस्कृति है, हमारी. यह संकृति पढ़ाई जानी चाहिए.भगवान परशुराम जी का पढ़ाया पाठ पढ़ाया जाएगा . उनका चरित्र, उन्होंने जो काम किया है, वह तो सदैव रहने वाले है, कर रहे है.
बताते चले की आज भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई जा रही है. भगवान परशुराम का जिक्र रामायण, महाभारत और कल्कि पुराण तीनों में है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम को विष्णु का छठा अवतार माना जाता है. परशुराम को महानता और वीरता का प्रतीक माना जाता है. परशुराम जयंती वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि मनाई जाती है.
-Report by
~progress of india news
- Bhopal News: देर रात दो दर्जन बार ठिकानों पर कार्रवाई, 62 प्रकरण दर्ज
- भोपाल पहुंचे RSS के पूर्व प्रचारकों ने बनाई नई राजनीतिक पार्टी, रखा ये नाम
- (अपडेट) सीएम शिवराज ने की पत्रकारों के लिए उपचार, बीमा, आवास से लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
- पत्रकारों को सुविधा, पत्रकारिता को प्रोत्साहन देंगी मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणाएंः सांसद विष्णुदत्त शर्मा
- सीहोर जिला के अंतर्गत नगर पंचायत आष्टा में सट्टा खुला चल रहा है – सट्टा पुलिस आरक्षक शैलेंद्र पटेल आष्टा थाना के सहयोग से चल रहा है