Flat Preloader Icon

मप्र राजनीति : कमल पटेल ने किया कांग्रेस पर किया सियासी वार।

छिंदवाड़ा में इस बार असली कमल खिलेगा और नकली भागेगा

~ कमल पटेल।

बैतूल (प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज)। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार को बैतूल में मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को धोखेबाज बताते हुए कहा कि वो जो कहते हैं, करते नही हैं। जनता भी अब समझ गई है। अगले विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों और लोकसभा की सीट भाजपा जीतेगी। छिंदवाड़ा में असली कमल खिलेगा और नकली कमल भागे

Advertisement
गा।

Kamal patel : minister of farmer welfare and agricultural development of madhya pradesh

बैतूल (प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज)। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार को बैतूल में मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को धोखेबाज बताते हुए कहा कि वो जो कहते हैं, करते नही हैं। जनता भी अब समझ गई है। अगले विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों और लोकसभा की सीट भाजपा जीतेगी। छिंदवाड़ा में असली कमल खिलेगा और नकली कमल भागेगा। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नीचे तक जनता को मिल रहा है। इसी कारण छिंदवाड़ा में कमल नाथ भी हारेंगे, कमल नाथ होंगे अनाथ। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि छिंदवाड़ा में कमल नाथ ने कालेज खोला था, ढोल बजाने की ट्रेनिंग देने के लिए और ढोर चराने के लिए। पूरे कांग्रेसी एकत्र हो और छिंदवाड़ा जाकर ढोल बजाने की ट्रेनिंग लो।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में 41 लाख टन गेहूं समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर व्यापारियों ने खरीदा है। इसमें से 10 से 12 लाख टन गेहूं ही पोर्ट पर पहुंचा। शेष गेहूं दाम बढ़ने की उम्मीद में व्यापारियों ने स्टाक कर लिया। आटे के दाम 33 रुपये किलो हो गए, इस कारण सरकार ने निर्यात पर रोक लगाई है।

अनाथ हो चुके है पूर्व सीएम कमलनाथ

~भाजपा

कमल नाथ पर बरसे कमल पटेल

कमल पटेल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं को छिंदवाड़ा जिले में जन जन तक पहुंचने का काम किया जा रहा है।कमलनाथ ने ढोर चराने और बैंड बजाने के कॉलेज छिंदवाड़ा में खोल रखे है।

भाजपा सक्रिय हो रही है

मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव है । चुनावी को लेकर भाजपा अभी से सक्रिय दिखाई दे रही है। छिंदवाड़ा विधानसभा में खासतौर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ के सांसद क्षेत्र में कृषि मंत्री कमल पटेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Report : प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News

Crypto Currency

[ccpw id="8102"]

Advertisement