
- वो बेटी, जो एक बड़ी उम्र तक घर के बाहर शौच जाने के लिए अभिशप्त थी.. अब वो भारत की ‘राष्ट्रपति’ बनने जा रही हैं।
- वो लड़की, जो पढ़ना सिर्फ इसलिए चाहती थी कि परिवार के लिए रोटी कमा सके.. वो अब भारत की ‘राष्ट्रपति’ बनने जा रही हैं।
- वो महिला, जो बिना वेतन के शिक्षक के तौर पर काम कर रही थी.. वो अब भारत की ‘राष्ट्रपति’ बनने जा रही हैं।
- वो महिला, जिसे जब ये लगा कि पढ़ने-लिखने के बाद आदिवासी महिलाएं उससे थोड़ा दूर हो गई हैं तो वो खुद सबके घर जा कर ‘खाने को दे’ कह के बैठने लगीं.. वो अब भारत की ‘राष्ट्रपति’ बनने जा रही हैं।
- वो महिला, जिसने अपने पति और दो बेटों की मौत के दर्द को झेला और आखिरी बेटे के मौत के बाद तो ऐसे डिप्रेशन में गईं कि लोग कहने लगे कि अब ये नहीं बच पाएंगी.. वो अब भारत की ‘राष्ट्रपति’ बनने जा रही हैं।
- जिस गाँव में कहा जाता था राजनीति बहुत खराब चीज है और महिलाएं को तो इससे बहुत दूर रहना चाहिए, उसी गाँव की महिला अब भारत की ‘राष्ट्रपति’ बनने जा रही है।
- वो महिला, जिन्होंने अपना पहला काउंसिल का चुनाव जीतने के बाद जीत का इतना ईमानदार कारण बताया कि ‘वो क्लास में अपना सब्जेक्ट ऐसा पढ़ाती थीं कि बच्चों को उस सब्जेक्ट में किसी दूसरे से ट्यूशन लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती थी और उनके 70 नम्बर तक आते थे इसीलिए क्षेत्र के सारे लोग और सभी अभिवावक उन्हें बहुत लगाव करते थे’.. वो महिला अब भारत की ‘राष्ट्रपति’ बनने जा रही हैं।
- वो महिला, जो अपनी बातों में मासूमियत को जिन्दा रखते हुए अपनी सबसे बड़ी सफलता इस बात को माना कि ‘राजनीति में आने के बाद मुझे वो औरतें भी पहचानने लगी जो पहले नहीं पहचानती थी’.. वो अब भारत की ‘राष्ट्रपति’ बनने जा रही हैं।
- वो महिला, जो 2009 में चुनाव हारने के बाद फिर से गाँव में जा कर रहने लगी और जब वापस लौटी तो अपनी आँखों को दान करने की घोषणा की.. वो अब भारत की ‘राष्ट्रपति’ बनने जा रही हैं।
- वो महिला, जो ये मानती हैं कि ‘Life is not bed of roses. जीवन कठिनाइयों के बीच ही रहेगा, हमें ही आगे बढ़ना होगा। कोई push करके कभी हमें आगे नहीं बढ़ा पायेगा’.. वो अब भारत की #राष्ट्रपति बनने जा रही हैं।

दशकों-दशक से ठीक कपड़ों और खाने तक से दूर रहने वाले समुदाय को देश के सबसे बड़े ‘भवन’ तक पहुँचा कर भारत ने विश्व को फिर से दिखा दिया है कि यहाँ रंग, जाति, भाषा, वेष, धर्म, संप्रदाय का कोई भेद नहीं चलता।
जिनके प्रयासों से उनके गाँव से जुड़े अधिकतर गाँवों में आज लड़कियों के स्कूल जाने का प्रतिशत लड़कों से ज्यादा हो गया है, ऐसी #द्रौपदी मुर्मू जी का हार्दिक स्वागत है 🙏🏻
‘राष्ट्रपति भवन’ अब वास्तविकता में ‘कनक भवन’ बन रहा है
🎯
– progress of india news
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रानी कमलापति स्टेशन पर भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Advertisement ने आज रानी कमलापति स्टेशन पर भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 7.45 घंटे में 708 किमी की दूरी तय करेगी। हरी झंडी दिखाने के समारोह में रेल मंत्री… Continue reading प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रानी कमलापति स्टेशन पर भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- शनिवार को भोपाल में Vande Bharat ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रमMP News: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए शनिवार को राजधानी भोपाल के कई मार्गों पर यातायात बंद रहेगा Advertisement M Modi in Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (PM Narendra Modi) को राजधानी भोपाल आ रहे हैं. प्रधानमंत्री भोपाल में पूरे 6.55 घंटे रुकेंगे. पीएम मोदी का आगमन सुबह 9.25 बजे होगा और… Continue reading शनिवार को भोपाल में Vande Bharat ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- भोपाल: शौर्य स्मारक में भारतीय सैनिकों ने दी संयुक्त बैंड की प्रस्तुति, देखे यह ख़ास खबरराज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल सेना के तीनों सर्विस बैंड की संयुक्त प्रस्तुति कार्यक्रम में शामिल हुए। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के रक्षा प्रमुख जनरल श्री अनिल चौहान, भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल श्री मनोज पाण्डेय, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल श्री राधाकृष्णन हरि कुमार, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल श्री विवेक राम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल… Continue reading भोपाल: शौर्य स्मारक में भारतीय सैनिकों ने दी संयुक्त बैंड की प्रस्तुति, देखे यह ख़ास खबर
- सांसद मेनका गांधी की मार्मिक अपील, मेरी तरह इकलौती बेटी में करिए पूर्णता का एहसाससुलतानपुर में सांसद मेनका गांधी ने कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम पर नागरिकों से इकलौती बेटी के पैदा होने पर पूर्णता का एहसास करने की मार्मिक अपील की है. साथ ही पशुओं के लिए प्रत्येक तहसील क्षेत्र में दो-दो एंबुलेंस दिए जाने के केंद्र व राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है. Advertisement सुलतानपुरः पूर्व केंद्रीय… Continue reading सांसद मेनका गांधी की मार्मिक अपील, मेरी तरह इकलौती बेटी में करिए पूर्णता का एहसास