Thoughts

MP Minister Gopal Bhargav Action: भोपाल-जबलपुर नेशनल हाइवे मामले में गोपाल भार्गव ने इंजीनियर को किया निलंबित, निर्माण एजेंसी करेगी भरपाई

मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने भोपाल-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलियासोत नदी पर बने पुल का हिस्सा बन जाने के बाद सख्त एक्शन लिया है. मंत्री ने इंजीनियर को निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही सम्पूर्ण क्षति की पूर्ति संबंधित निर्माण एजेंसी से करवाने की बात कही है.(Bhopal Jabalpur Highway part collapsed) (Minister Gopal Bhargava suspended engineer)

भोपाल। कलियासोत डैम से छोड़े गए पानी के तेज बहाव से मंडीदीप के पास भोपाल जबलपुर नेशनल हाईवे का एक हिस्सा बह गया. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने प्रबंधक (इंजीनियर) एसपी दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही तत्कालीन जिला प्रबंधक पवन अरोड़ा और सहायक महाप्रबंधक डीके जैन (सेवानिवृत्त) के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. मंत्री ने पुल की डिजाइन एवं निर्माण करने वाली कंपनी सीडीएस इण्डिया लिमिटेड (CDS India Limited) तथा प्रोजेक्ट कंसलटेंट थीम इंजीनियर को ब्लेक-लिस्टेड करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण क्षति की पूर्ति संबंधित निर्माण एजेंसी से कराई जायेगी.

2017 में हुआ था अनुबंध: भोपाल-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-12 पर गौहरगंज से भोपाल के मध्य फोरलेन सड़क मार्ग के निर्माण के लिये 48.71 किलोमीटर की लम्बाई का कार्य मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा भारत शासन से प्राप्त स्वीकृति एवं व्यय पर वर्ष 2017 में अनुबंधित किया गया था. इस मार्ग पर 3 बायपास, 4 ग्रेड सेपरेटर, 5 अंडरपास, 3 बड़े पुल, 13 छोटे पुल तथा 32 पुलियाएं निर्मित की गई थीं. यह कार्य मई-2021 में पूर्ण किया गया था. इस कार्य की निर्माण एजेंसी सीडीएस इण्डिया प्रा.लि. नई दिल्ली थी. इसके अथॉरिटी थीम इंजीनियर सर्विसेस जयपुर नियुक्त थे.

कलियासोत डेम के गेट खोले जाने से बने हालात: विगत कुछ दिनों से भोपाल और आसपास के क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. 24 जुलाई, 2022 की रात कलियासोत बांध के गेट खोल दिये गए. पानी के तेज बहाव के चलते लगभग 40 मीटर लम्बी सुरक्षा दीवार खिसकने से गिर गई, जिससे एक तरफ की सर्विस लेन का कटाव हो गया. पानी के तेज बहाव के कारण सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 25 हजार बोरी रेत भर कर कटाव की पिचिंग का कार्य किया जा रहा है. सम्पूर्ण कार्य की मरम्मत और पुनर्निर्माण किये जाने में लगभग 4 माह का समय लगेगा. यह कार्य ठेकेदार कम्पनी मेसर्स सीडीएस इंडिया लिमिटेड और पाइल फाउण्डेशन द्वारा शत-प्रतिशत अपने व्यय पर किया जायेगा.
(Minister Gopal Bhargav Action) (Bhopal Jabalpur Highway part collapsed) (Minister Gopal Bhargava suspended engineer)

रिपोर्ट

प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज

संपादक : आर पी त्रिपाठी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button