Flat Preloader Icon

बड़ी खबर। प्रधान मुख्य वन संरक्षक भोपाल सीके पाटिल को 3 साल की सजा,

बांधवगढ़ की मशहूर झुरझुरा वाली बाघिन के शिकार से जुड़े मामले में मानपुर व्यवहार न्यायालय ने शुक्रवार को बांधवगढ़ के तत्कालीन क्षेत्र संचालक को तीन साल की सजा सुनाई है। उनके सहयोगियों एसडीओ और दो रेंजरों को भी छह माह की सजा सुनाई है।
एसडीओ और रेंजर को 6 महीने की सजा, व्यवहार न्यायालय मानपुर ने सुनाई सजा


उमरिया । बांधवगढ़ के तत्कालीन डायरेक्टर और वर्तमान में प्रधान मुख्य वन संरक्षक भोपाल सीके पाटिल, एसडीओ डीसी घोरमारे, रेंजर त्रिपाठी और रेंजर रेगी रांव को सजा सुनाई गई।

दरअसल सन 2011-12 में बांधवगढ़ की मशहूर झुरझुरा वाली नामक बाघिन की संदिग्ध मौत के मामले में तत्कालीन डायरेक्टर सीके पाटिल और उनकी टीम के द्वारा प्रमुख गवाह और जानकार के तौर पर बांधवगढ़ में कार्यरत कर्मचारी मानसिंह के माध्यम से किसी अन्य दूसरे लोगों को फंसाने के लिए रचना रची जा रही थी।

दो सीईओ को आरोपित बनाने की थी योजना :

जिसमें प्रबंधन के द्वारा कर्मचारी मानसिंह के ऊपर भारी दबाव बनाते हुए उसे उनके बताए अनुसार लोगों को फसाने के लिए दबाव दिया जा रहा था। इस दौरान मानसिंह को उसके घर में बिना बताएं या किसी जानकारी के उसको गोपनीय तरीके से बंदी बनाकर कई दिनों तक रखा गया था।

बाघ की मौत के मामले में प्रबंधन द्वारा तत्कालीन जिला पंचायत उमरिया के सीईओ अक्षय कुमार सिंह,तत्कालीन सीईओ मानपुर डॉ केके पाण्डेय सहित अन्य आरोपी बनाए गए थे। इस मामले परिवाद कर्ता मान सिंह के वकील एडवोकेट अशोक वर्मा ने बताया कि बांधवगढ़ प्रबंधन के द्वारा मान सिंह को बंदी बनाए जाने और झूठी गवाही दिए जाने का दबाव बनाने को लेकर न्यायालय में परिवाद पेश किया था। जिसमें न्यायालय ने सभी तर्कों का अवलोकन करते हुए परिवाद को स्वीकार किया और धारा 195 (A) और 342 के तहत मामला पंजीबद्ध किया। सन 2012 से व्यवहार न्यायालय मानपुर में लगातार सुनवाई चल रही थी। जिसमे आज शुक्रवार को कोर्ट के द्वारा फैसला सुनाया गया है.

प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News