Flat Preloader Icon

Pravasi Bharatiya Divas: पीएम मोदी आज इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का करेंगे उद्घाटन, 70 देशों के 3500 से अधिक सदस्य होंगे शामिल

प्रवासी भारतीय दिवस 2023 : progress of india news bhopal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. मोदी ने लिखा, “प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) को चिन्हित करने के लिए 9 जनवरी को इंदौर में होने के लिए की उत्सुक हूं

Advertisement

नई दिल्ली, 8 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार यानी आज मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. मोदी ने लिखा, “प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) को चिन्हित करने के लिए 9 जनवरी को इंदौर में होने के लिए की उत्सुक हूं. यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है, जिसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है. रिपोर्ट के अनुसार, यह आयोजन 10 जनवरी तक चलेगा.

प्रवासी भारतीय दिवस का विषय ‘प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार’ है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, लगभग 70 विभिन्न देशों के 3,500 से अधिक प्रवासी सदस्यों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है.सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद अतिथि के रूप में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी संबोधित करेंगे

बता दें कि इस बार प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को तीन खंडों में आयोजित किया जा रहा है. 8 जनवरी को पहले खंड में युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के साथ साझेदारी में होगा. युवा प्रवासी भारतीय दिवस पर ऑस्ट्रेलिया की सांसद ज़नेटा मैस्करेनहास सम्मानीय अतिथि होंगी. दूसरे खंड में पीएम मोदी 9 जनवरी को पीबीडी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे तो वहीं अंतिम खंड में 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News