डॉ. औसफ अली ने दवा की पर्ची पर Rx की जगह लिखा ‘श्री हरि’, देखिए वायरल पर्ची

डॉक्टर की पर्ची हो रही वायरल

हाल ही में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी में एमबीबीएस पढ़ाई (MBBS In Hindi) की शुरुआत की थी. 16 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ये एमबीबीएस की किताबें हिंदी में लॉन्च की गई थीं. इससे एक दिन पहले राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने डॉक्टरों से कहा था कि वे अपनी पर्ची हिंदी में लिखें और इसमें Rx की बजाय श्री हरि लिखें. कई डॉक्टर्स ने इसे फॉलो किया. शुरुआत सतना जिले में कार्यरत डॉक्टर सर्वेश सिंह ने की. सर्वेश की पर्ची सोशल मीडिया पर खासी वायरल (Viral Prescription In Hindi) हुई थी. अब ऐसी ही एक और पर्ची वायरल हुई है.
इसमें एक और डॉक्टर ने हिंदी में दवाई लिखते हुए शुरुआत श्री हरि से की है. डॉक्टर का नाम औसफ अली है और वे सागर के राहतगढ़ बस स्टैंड के पास सना क्लिनिक पर डेन्टल सर्जन हैं. वे मरीजों की पर्ची हिंदी में लिख रहे हैं. डॉ. औसफ पर्चे पर सबसे पहले ‘श्री हरि’ लिखते हैं. उसके बाद मरीज की बीमारी, लक्षण और फिर दवाएं लिखते हैं. डॉ. औसफ अली की ये पर्ची सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है. लोग डॉ. औसफ के इस कदम की तारीफ भी कर रहे हैं. आप भी देखिए वो वायरल पर्ची…
आगे डॉक्टर ने कहा कि जो बात श्रीहरि लिखने की आ रही है. हमारे मामा श्री की बात मानकर क्यों ना एक मुहीम चलाई जाए कि आरएक्स की जगह श्रीहरि लिखें. इसी मकसद से मैंने उसमें श्रीहरि लिखा है जिससे पेशेंट को भी काफी खुशी हुई है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है ?
report
progress of India news