आज फोकस मेंसमाचार

Satna News: सतना में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना घोटाला ! एक ही गांव में 55 घर बन गए कागजो में, खुलासे के बाद मचा हड़कंप

Satna Today News: सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में बड़ी धांधली का खुलासा हुआ है, एक ओर जहां सतना में धनतेरस के दिन राज्यस्तरीय गृह प्रवेशम के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के 4 लाख 51 हजार लोगों को दिवाली की सौगात दी तो अब पीएम आवास योजना ग्रामीण में घोटाले की बू भी सामने आने लगी है।

मामला सतना जिले के नागौद विधानसभा के रहिकवारा गांव का है, जहां पीएम आवास योजना के तहत 55 आवासों की राशि तो आहरित हुई मगर हितग्राहियों को आवास नसीब नहीं हुआ। यह अपने आप का अनोखा और दुःसाहस वाला घोटाला है क्योंकि अबतक पीएम आवास योजना के मामले में सरपंच, पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों पर कमीशनखोरी के आरोप लगते रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना

मगर अब पूरी की पूरी राशि गबन का मामला प्रकाश में आया है। सतना जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में 55 आवास सरकारी दस्तावेजों में तन गए। ये 2020-21 के आवंटन थे जो पात्र हितग्राहियों को नहीं मिले अलबत्ता उनके नाम से राशि जरूर आहरित कर ली गई। यह मामला एक पूरे रैकेट की ओर इशारा कर रहा है।

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना

सतना में 1 लाख 24 हजार आवास पूरे हुएसीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक एक लाख 214 आवास बन चुके हैं। 2016-17 से 2021-22 तक 1 लाख 28 हजार 50 आवासों बनाने का लक्ष्य रखा गया था। इनमें 1 लाख 27 हजार 345 आवास परिवारों को स्वीकृत किए जा चुके हैं।

ये है शर्ते : प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना

आवासहीन, कच्चे/अर्द्धपक्के आवासों में निवासरत ग्राम में रहने वाले ऐसे सभी ग्रामीण इस योजना के पात्र हितग्राही होगे जो अधिकतम एक हेक्टेयर कृषि भूमि धारक परिवार है अथवा जिनकी सभी श्रोतो से अधिकतम आय रु. 2.00 लाख वार्षिक है।


दरअसल हितग्राही वही हैं मगर राशि उनके नाम पर किसी और के अकाउंट के जरिये निकाली गई। 1 लाख 20 हजार रुपए के मान से 55 हितग्राहियों के 66 लाख रुपए किसने खुर्दबुर्द कर दिए, इस मामले के संज्ञान में आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है, और अब ये जांच का मसला है, बहरहाल पीड़ित हितग्राहियों ने कलेक्टर को शिकायतीपत्र देकर जांच की गुहार लगाई है।

रहिकवारा के पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि यहां के लोगों से कागजात तो ले लिए गए पर आज तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास का आवंटन नहीं किया गया, जब वह अपना रिकॉर्ड पता किए तो उनके पैरों तले से जमीन निकल गई, उन्हें पता चला कि उनके नाम का आवाज भी बन गया है, और उनका उनके पैसे भी निकल गए, पर ना तो उनके अकाउंट में पैसा आया, और जिन अकाउंट में पैसे आए ये उनके थे,

सतना में PM आवास घोटाला ! एक ही गांव में 55 घर बन गए कागजो में, खुलासे के बाद मचा हड़कंप

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना

इतना ही नहीं गांव के विकलांग शिव कुमार चौधरी ने बताया कि उसके पिता लालमनी जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके नाम से भी आवाज का पैसा 2021 में चार किस्तों के माध्यम से निकाल गई, जब वह अपना रिकॉर्ड देखा तो हैरान रह गया, अब उसकी बेवा मां एक टूटे कच्चे मकान में रहती है, जो कभी भी धरासाई हो सकता है,

Chitrakoot News: धर्मनगरी में भारत रत्न नाना जी देशमुख की 106 वीं जयंती पर शरदोत्सव महोत्सव कल से, दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा Chitrakoot News: भगवान राम

Ramnath kovind mp visit :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार से तीन दिन के एमपी दौरे पर,

गढ़ी पडरिया की जल जीवन मिशन योजना को लगाया जा रहा पलीता घटिया निर्माण कर मोदी जी के सपनो को किया जा रहा मटियामेट।पन्ना

पीड़ित बेटा अपनी शिकायत लेकर दरबदर भटक रहा है और सुनने वाला कोई नहीं है, इस पूरे मामले में जब जिला प्रशासन से शिकायत हुई तो मामले की जांच के निर्देश देकर एक टीम बनाकर गांव भेजी गई है, जिलाधिकारी की माने तो जांच जारी है और जो भी इस मामले मे दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

report

progress of india news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button