आज फोकस मेंआज फोकस में

Pradhan Mantri Awas Yojan In MP :सतना में भी हेराफेरी! 55 हितग्राहियों को नहीं मिली पीएम आवास योजना की राशि

शिकायतकर्ता गोरेलाल के मुताबिक राशि उनके बैंक खाते में आना थी लेकिन नहीं आई. जांच की गई तो पता चला कि किसी ने उनकी राशि को बैंक से निकाल लिया. इसी प्रकार की और भी गड़बड़ियां सामने आई है.

SB नागौद जनपद अंतर्गत रहिकवारा में पीएम आवास के हितग्राहियों के नाम पर राशि गबन करने के मामले में FIR दर्ज। जिला पंचायत सीईओ ने की जांच। फर्जीवाड़ा प्रमाणित पाए जाने पर जिपं सीईओ डॉ परीक्षित झाड़े ने नागौद थाने में दर्ज कराई एफआईआर।

  Pradhan Mantri Awas Yojan In MP

: मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सतना जिले के रहिकवारा इलाके में देखने को मिला. यहां 55 परिवार पीएम आवास योजना की राशि का इंतजार करते रह गए और रकम बीच में ही गायब हो गई या यूं कहे कि दूसरे खातों में स्थानांतरित हो गई. वहीं मध्य प्रदेश के देवास में हाल ही में लोकायुक्त पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन नगर परिषद में करोड़ों रुपए की राशि की गड़बड़ी के मामले का खुलासा किया है.

Satna News: सतना में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना घोटाला ! एक ही गांव में 55 घर बन गए कागजो में, खुलासे के बाद मचा हड़कंप – progressofindia
सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में बड़ी धांधली का खुलासा हुआ है,

Pradhan Mantri Awas Yojan In MP

: मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सतना जिले के रहिकवारा इलाके में देखने को मिला. यहां 55 परिवार पीएम आवास योजना की राशि का इंतजार करते रह गए और रकम बीच में ही गायब हो गई या यूं कहे कि दूसरे खातों में स्थानांतरित हो गई. वहीं मध्य प्रदेश के देवास में हाल ही में लोकायुक्त पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन नगर परिषद में करोड़ों रुपए की राशि की गड़बड़ी के मामले का खुलासा किया है.

report

progress of India news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button