मंदसौर: नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा दीपावली मिलन का आयोजन


मंदसौर 30 अक्टूम्बर । पत्रकारिता के क्षेत्र में मंदसौर की मीडिया ने पूरे देश और प्रदेश में एक मिसाल कायम की है। स्वस्थ एवं आदर्श पत्रकारिता की परंपरा को यहां के पत्रकारों ने सदैव आगे बढ़ाया है, यही कारण है कि मंदसौर के समाचार पत्र पाठकों का भरोसा है। वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र अग्रवाल ने तो इस क्षेत्र की पत्रकारिता को सामाजिक सरोकारों के साथ भी जोड़ा और विभिन्न रचनात्मक एवं सेवा के प्रकल्प किए है, जो सराहनीय हैं। इस आशय के विचार नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन एवं फाउंडेशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल के जन्मोत्सव समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने व्यक्त किए।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मप्र शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, सांसद सुधीर गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी गुर्जर, हुडको के डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, किन्नर गुरु अनीता दीदी आदि मंचस्थ थे। समारोह की अध्यक्षता नेशनल मीडिया फाउंडेशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने की। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के पर्यावरण एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि मंदसौर क्षेत्र में पत्रकारिता की आदर्श परंपरा रही है और इसे आगे बढ़ाने में नरेंद्र अग्रवाल का सक्रिय योगदान रहा है। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि इस क्षेत्र के सामाजिक और सांस्कृतिक स्वरूप को मीडिया ने बहुत ही कुशलता के साथ निखारा है और हर गतिविधि को सकारात्मक रूप से प्रस्तुत किया है।