Flat Preloader Icon

Indore : हस्तशिल्प मेले का 19 से 27 नवम्बर तक होगा आयोजन, मेले में 100 से अधिक हस्तशिल्प सुन्दर कलाकृतियों का करेंगे प्रदर्शन

Indore : हस्तशिल्प मेलेI होगा आयोजन - progress of india news bhipal

इंदौर। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित हस्त शिल्प मेला (क्राफ्ट बाजार) का आयोजन 19 नवम्बर से 27 नवम्बर 2022 तक अर्बन हाट लालबाग पैलेस के पीछे किया जा रहा है। उक्त आयोजन का शुभारम्भ 19 नवम्बर 2022 को सायं 5 बजे सांसद श्री शंकर लालवानी की अध्यक्षता में किया जायेगा।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त हाथकरघा अनुभा श्रीवास्तव, विशेष अतिथि संयुक्त कलेक्टर एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक, मध्य प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम कीर्ति खुरासिया, क्षेत्रीय संयोजक मध्य प्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र दिनेश खरे, पूर्व उप-निदेशक कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प श्रीकांत देशपाण्डे, प्रबन्ध संचालक बाबजी लेदर अनवर हुसैन एवं प्रसिद्ध हस्तशिल्पी मोहम्मद नासिर छिपा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

शताब्दी क्राफ्ट एण्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन संदीप राय ने बताया कि उक्त मेले में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली एवं मध्यप्रदेश से 100 से अधिक हस्तशिल्पी अपनी सुन्दर कलाकृतियां एवं हस्त निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु भाग लेंगे। यह मेला 27 नवम्बर तक रहेगा।

इस अवधि में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकमों के तहत गीत संगीत, ऑर्केस्ट्रा एवं फैशन शो का आयोजन किया जायेगा। समस्त कार्यक्रम सहायक निदेशक, कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय अर्पणा देशमुख की उपस्थिति में संपन्न होंगे।

progress of india news

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News