Flat Preloader Icon

Satna: महापौर योगेश ताम्रकार ने संस्कृत भाषा में ली शपथ, गंदी बस्तियों का बदला नाम

सतना, । नगर निगम नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों ने रविवार को टाउन हॉल परिसर में पद और गोपनीयता की शपथ ली इस दौरान सतना के बीजेपी पार्टी के नवनिर्वाचित महापौर योगेश ताम्रकार ने हिंदी के साथ-साथ संस्कृत भाषा में भी शपथ लेकर इतिहास रच दिया।

Advertisement

इसके बाद अपने उद्बोधन में उन्होंने सबसे पहले सतना नगर निगम का 1 हेल्पलाइन नंबर जारी किया जिसमें स्थानीय लोग साफ-सफाई पानी और अन्य समस्याओं की शिकायत और सूचना दे सकते हैं 1800572 4060 इस नंबर पर, वही नवनिर्वाचित महापौर ने कहा है कि वह हफ्ते में 1 दिन जनसुनवाई करेंगे और शहरवासियों की समस्याओं को सुनेंगे इसके साथ ही नवनिर्वाचित महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि शहर की गंदी बस्तियों का नाम सेवा बस्ती होगा।

किसी वार्डों में नहीं होगा भेदभाव

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि शहर में संपत्ति कर ज्यादा है उसे कम किया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सतना सीमेंट फैक्ट्री से सीएसआर मद के द्वारा 50,000 से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर के 45 वार्डों में विकास के लिए कोई भेदभाव नहीं होगा जन सहयोग से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

शपथ के दौरान अव्यवस्थाओं का आलम

उन्होंने कहा कि नगर निगम मैं इसी टीम के साथ आदर्श काम के उदाहरण प्रस्तुत करूंगा। कार्यक्रम के दौरान कई बार व्यवस्थाएं भी दिखी कार्यक्रम के दौरान जहां बिजली आती जाती रही वहीं दूसरी तरफ टाउन हाल में बारिश का पानी भी कई जगह से टपकता रहा

25,000 वोटों से जीत की थी दर्ज

सतना में भाजपा उम्मीदवार योगेश कुमार ताम्रकार कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा से 24,916 के अंतर से चुनाव जीता है।

सतना नगर निगम का अब तक का इतिहास

सतना नगर निगम में प्रत्यक्ष प्रणाली से हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी सतना के महापौर की चेयर तक कभी नहीं पहुंच पाई हैं। पहली बार राजाराम त्रिपाठी अप्रत्यक्ष प्रणाली से 1996 में कांग्रेस से सतना के मेयर चुने गए थे। प्रत्यक्ष प्रणाली से हुए अगले चुनाव में निर्दलीय डॉ बीएल यादव ने बड़ी जीत दर्ज की थी। हालांकि बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। 2004 वर्ष में यहां बीजेपी की विमला पांडेय, वर्ष 2009 में बीएसपी से पुष्कर सिंह तोमर जीते थे। पुष्कर भी बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे। वर्ष 2014 में बीजेपी की ममता पांडेय ने जीत दर्ज की थी।

Report

Progress of india news

Editor : r p tripathi

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What you like in our content?

Recent News